![]() |
Anupama 20th August 2024 Written Update Hindi: अनुपमा ने खोला नया रेस्टरों |
Anupama 20th August 2024 Written Update Hindi: Update Soon.....
प्रीकैप: अनुपमा के आज के प्रोमों में दिखाया जाता है कि अनुपमा अपने नए रेस्टरों, 'अनु की रसोई' की ओपनिंग करती है और वह कहती है जिंदगी में ठोकरें लिखीं हों तो रास्ते खुद बनाने पड़ते हैं। आगे दिखाया जाता है कि अनुपमा के लिए खाने का एक ऑर्डर आता है जिसे अनुपमा को होम डिलीवरी करना है। अनुपमा उसका ऑर्डर पैक करके उसे देने जाने ही वाली होती है कि तभी वहां अचानक बारिश आने लगती है। अनुपमा कहती है अभी कैसे डिलीवर करूं? तभी वहां अनुज ऑटो लेकर पहुंचता है और अनुपमा से कहता है में कुछ मदद करूं तुम्हारी? अनुपमा कहती है यह ऑर्डर बाजू की गली में देना है एड्रेस लिखा है। अनुज वह पैकेट पकड़ता है और उसे लेकर एड्रेस पर पहुंच जाता है। वह बेल बजाता है और एक लेडी वहां आती है और वह अनुज से पार्सल पकड़ती है और तुरंत दरवाजा बंद कर लेती है अनुज को कुछ अजीब लगता है। आगे दिखाया जाता है कि वह लेडी उस पैकेट को लेकर आध्या के टेबल में रखती है और आध्या उससे खाना निकालकर खाने लगती है। जैसे ही वह एक निवाला मुंह में डालती है उसे अनुपमा के हाथों का स्वाद आता है और वह कहती है मम्मी? आगे क्या अनु की रसोई का स्वाद फिर लायेगा एक मां और बेटी को पास?
Anupama New Promo
यह भी पढ़े: