Abdu Rozik Arrested: अब्दू रोजिक को दुबई पुलिस ने किया अरेस्ट, लगाए चोरी करने के संगीन आरोप

'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया था। अब्दू की मैनेजिंग कंपनी ने अब इसपर खुलकर बात की है और उन्होंने दुबई के न्यूज पोर्टल 'खलीज टाइम्स' को इसकी जानकारी दी है।

Abdu Rozik Arrested: अब्दू रोजिक को दुबई पुलिस ने किया अरेस्ट, लगाए चोरी करने के संगीन आरोप

Abdu Rozik Arrested: साउथ एशिया के सबसे फेमस यंग सेलिब्रिटीज में से एक अब्दू रोजिक को पुलिस ने दुबई एयरपोर्ट पर अचानक से हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उनपर चोरी करने के संगीन आरोप लगे हैं। इस खबर के बाद उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है और वह जानना चाहते हैं कि अब्दू ने ऐसा क्या चोरी किया है जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। वहीं अब इस खबर पर अब्दू की मैनेजिंग कंपनी ने खुलकर बात की है।


अब्दू रोजिक को क्यों किया दुबई पुलिस अरेस्ट?

अब्दू रोजिक को दुबई पुलिस ने चोरी के आरोप में अरेस्ट किया है। अब्दू मोन्टेनेग्रो शहर से दुबई लौट रहे थे और तभी दुबई एयरपोर्ट पर वहां की पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। दुबई में कानून बहुत शक्त है और इसी के चलते अब्दू भी इसकी चपेट में आ गए हैं। हिरासत की खबर के बाद अब्दू की मैनेजिंग कंपनी ने दुबई के न्यूज पोर्टल 'खलीज टाइम्स' को इसकी जानकारी दी और बताया कि उन्हें चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने अब्दू पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अब्दू को पुलिस ने चोरी के आरोप में सिर्फ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और इसी के चलते उनसे पूछताछ चल रही है लेकिन उन्होंने कोई चोरी नहीं की है।


अब्दू की मैनेजिंग कंपनी ने गिरफ्तारी की खबर को बताया झूठी, कहा- झूठी खबर फैलाने वालों पर लेंगे एक्शन

अब्दू की मैनेजिंग कंपनी ने 'खलीज टाइम्स' को आगे बताया कि, अब्दू सिर्फ हिरासत में थे और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि हम झूठी खबर फैलाने वालों पर शक्त एक्शन लेंगे ताकि वह अगली बार इस तरह से अब्दू की छवि को खराब न कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि आपको हम बाद में इस पूरी घटना की जानकारी विस्तार से देंगे ताकि भारतवासियों को इस घटना की पूरी सच्चाई पता चल सकें। उन्होंने इस मुद्दे पर आगे जल्द अपडेट देने के लिए कहा।


पुलिस ने अब्दू का बयान लेकर उन्हें हिरासत से छोड़ा, अवॉर्ड सेरेमनी में जाएंगे अब्दू

मैनेजिंग कंपनी ने बताया कि पूछताछ के बाद अब्दू ने पुलिस को अपना बयान दे दिया है और अब उन्हें छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब्दू यहां दुबई में एक अवॉर्ड सेरेमनी के लिए आए थे और अभी वह वहीं जा रहे हैं। बता दें कि अब्दू को दुबई का गोल्डन वीजा प्राप्त है और वह पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं।


यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post