अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर आयेगा बड़ा ट्विस्ट। राही करेगी मनोहर को क्लासिकल डांस सीखने के लिए फोन, मनोहर राही का पर्स लौटाने के लिए अनुपमा को भेजेगा।
Anupama 14 July 2025 Upcoming Twist: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और राही दोनों एक ही जगह पर क्लासिकल डांस करने के लिए इक्कठा हो जाएंगे। अनुपमा जहां डांस सीखती है अब राही भी क्लासिकल डांस सीखने के लिए वहीं फोन लगा देगी। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है खास?
राही ने लगाया मनोहर को क्लासिकल डांस सीखने के लिए फोन
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही मनोहर को फोन लगाती है। मनोहर की डांस एकेडमी में अनुपमा मौजूद होती है और मनोहर के फोन को बजता हुआ देख उसे उठाने के लिए पहुंचने हो वाली होती है कि तभी मनोहर उसे रोक देता है और उससे कहता है कि वह अपना काम करे फोन को वह उठा लेगा। जिसके बाद वह राही का फोन उठाता है और राही उसे पूछती है कि क्या वह उसे क्लासिकल डांस सीखा सकते हैं? मनोहर राही से कहता है कि उसने पहले ही कहा था कि वह मुंबई आ जाए तो उसे डांस सीखने में मदद मिलेगी। यह सुनकर राही बहुत खुश हो जाती है।
राही मनोहर से डांस सीखने के लिए पहुंची मुंबई
राही मनोहर के क्लासिकल डांस सीखाने को लेकर हामी भरने पर तुरंत मुंबई पहुंच जाती है। जिसके बाद वह मनोहर को अपना डांस दिखाती है और मनोहर उसका डांस देखकर खुश हो जाता है और उसकी तारीफ करता है। आगे मनोहर राही को चिनम्मा का इंतजार करने के लिए कहता है और उसके साथ डांस करने के लिए कहता है। राही काफी देर तक चिनम्मा का इंतजार करती है और कुछ देर बाद वह मनोहर से कहती है कि हमें थोड़ा काम है तो हम थोड़ी देर बाद वापिस आ जाएंगे।
राही मनोहर के पास भूली अपना पर्स, मनोहर ने पर्स लौटाने के लिए अनुपमा को भेजा
आगे दिखाया जाएगा कि राही वहां से चली जाती है लेकिन अपना पर्स वहीं पर भूल जाती है। उधर अनुपमा दौड़ते हुए मनोहर के पास जा रही होती है लेकिन तभी उसका चप्पल रास्ते में टूट जाता है। वह जैसे तैसे भागकर मनोहर के पास पहुंचती है और तभी मनोहर उससे कहता है कि बिटिया अपना पर्स भूल गई है और वह अभी निकले हैं यहीं कहीं आस-पास होंगे। जिसके बाद अनुपमा मनोहर से पर्स लेकर उन्हें लौटने के लिए निकल पड़ती है। अभी तक राही और अनुपम दोनों नहीं जानते कि वह दोनों एक ही जगह पर हैं।
क्या राही से मिल जाएगी अनुपमा?
अनुपमा मनोहर से पर्स लेकर राही को ढूंढने निकल जाती है और तभी उसे आगे कोई लोग दिखते हैं वह उन्हें रोकने के लिए उनकी और भागने लगती है। क्या अनुपमा और राही इस बहाने मिल पाएंगे? या तकदीर उन्हें कही और ही ले जाएगी? अनुपमा अगर राही से मिल जाती है तो राही का उसको देखकर क्या रिएक्शन रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बुधवार को देखने के लिए मिलेगा।
Anupama 14 July 2025 New Promo
Soon...
यह भी पढ़ें