Anupama Upcoming Twist: राही को डांस कंप्टीशन का हिस्सा देख भावुक हुई अनुपमा, करेगी प्रेम से तीखे सवाल

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है। फाइनली अनुपमा इस बार राही को ताल से ताल मिला के सेमीफाइनल राउंड में स्टेज पर देख लेगी। इसके बाद अनुपमा प्रेम से पूछेगी की जब उसे यह सबकुछ पता था तो उसने अब तक बताया क्यों नहीं?

Anupama Upcoming Twist: राही को डांस कंप्टीशन का हिस्सा देख भावुक हुई अनुपमा, करेगी प्रेम से तीखे सवाल

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार सस्पेंस बना हुआ है। इस हफ्ते इस सीरियल में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं जिससे इसकी टीआरपी में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बार्क की हर हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट की तरह इस बार 27वें हफ्ते में अनुपमा ने YRKKH के स्थान को कब्जाते हुए दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। पहले 26वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में इस टीवी सीरियल का तीसरा स्थान था। अब आने वाले एपिसोड के सस्पेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस टीवी सीरियल के टीआरपी में ओर भी अधिक इजाफा देखने को मिल सकता है। अनुपमा के आने वाला एपिसोड बहुत सस्पेंस भरा होने वाला है क्योंकि एक लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली अनुपमा ताल से ताल मिला कंप्टीशन के सेमीफाइनल राउंड में राही से मिलने वाली है।
 

शाह और कोठारी परिवार में होगा टकराव

अनुपमा के आने वाले एपिसोड की शुरुआत शाह परिवार और कोठारी परिवार के टकराव से होगी। दोनों परिवार राही की परफॉर्मेंस देखने के लिए इक्कठा होते हैं लेकिन दोनों परिवार एक दूसरे को ऐसे देखते हैं जैसे कि दोनों कोई बहुत बड़े दुश्मन होंगे। हालांकि जब टीवी पर एंकर राही की परफॉर्मेंस का ऐलान करता है तब दोनों परिवार दुश्मनी भुलाकर उसकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए बेताब होते हैं और एक साथ टीवी पर उनकी परफॉर्मेंस को देखने लगते हैं।


राही को कंप्टीशन का हिस्सा देख अनुपमा की आंखों में आयेंगे आंसू

आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एंकर ताल से ताल मिला कंप्टीशन में सेमीफाइनल राउंड के लिए पहली टीम का अनाउंसमेंट करने लगता है। वह कहता है कि, "आइए शुरू करते हैं, ताल से ताल मिला का सेमीफाइनल राउंड जिसके लिए मैं सबसे पहले स्टेज पर बुलाना चाहूंगा राही कोठारी फ्रॉम अनुज डांस एकेडमी"। अनाउंसमेंट सुनने के बाद राही स्टेज पर आती है और उधर अनुपमा भी सेमीफाइनल राउंड के लिए स्टेज के पीछे अपनी टीम के साथ खड़ी रहती है। अनुपमा जैसे ही राही का नाम सुनती है वह टीम को छोड़कर भागते हुए स्टेज की ओर जाती है। स्टेज पर राही की परफॉर्मेंस शुरू हो जाती है और अनुपमा उसे वहां देखकर शौक हो जाती है। उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता कि राही भी इस डांस कंप्टीशन का हिस्सा है वह रोते हुए वहां से बाहर चली जाती है।


अनुपमा करेगी प्रेम से तीखे सवाल

अनुपमा यह सोचकर परेशान हो जाती है कि राही भी इस डांस कंप्टीशन का हिस्सा है। वह अकेले में भावुक होकर रोने लगती है और इसके बारे में सोचती रहती है कि तभी वहां प्रेम की एंट्री हो जाती है। अनुपमा प्रेम को देखकर उससे सवाल पूछती है कि, जब उसे पता था कि राही भी इस डांस कंप्टीशन का हिस्सा है तो उसने अनुपमा को पहले क्यों नहीं बताया? प्रेम अनुपमा के इन सवालों का किस तरह से जवाब देता है यह जानने के लिए आपको अनुपमा के आने वाले एपिसोड का इंतजार करना होगा।


यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post