दस साल बाद सामने आई शाइनी आहूजा की तस्वीरें, नौकरानी से रेप के आरोपों के बाद भारत छोड़ फिलीपींस में बसे थे अभिनेता

शाइनी आहूजा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह साल 2015 के बाद पहली बार फिलीपींस में नजर आए हैं। रेप के आरोपों के बाद उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद से एक्टर लाइमलाइट से बहुत दूर चले गए थे। वह अब अपनी पत्नी और बेटी के साथ फिलीपींस में रह रहे हैं जहां उन्होंने खुद का गारमेंट का बिजनेस भी शुरू किया है।

Shiney Ahuja Photos Goes Viral From Philippines: दस साल बाद सामने आई शाइनी आहूजा की तस्वीरें, नौकरानी से रेप के आरोपों के बाद भारत छोड़ फिलीपींस में बसे थे अभिनेता

Shiney Ahuja Viral Photos: इन दिनों सोशल मीडिया पर शाइनी आहूजा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। शाइनी पिछले दस सालों से लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन अब उन्हें दस सालों में पहली बार इन तस्वीरों के माध्यम से देखा गया है। शाइनी का करियर रेप केस में जेल जाने के बाद से ही लगभग खत्म सा हो गया था जिसके बाद उन्होंने लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला किया और वह अपने परिवार के साथ विदेश में बस गए। अब इतने साल बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आने से लोगों में हड़कंप मच गई है। इन तस्वीरों में 50 साल के शाइनी अभी भी किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं।


फिलीपींस में Shiney Ahuja ने खोला गारमेंट का बिजनेस

शाइनी आहूजा ने भारत को छोड़कर अब फिलीपींस के मनिला शहर में अपना परिवार बसाया है। वहां वह अपनी पत्नी अनुपम आहूजा और बेटी अर्शिया आहूजा के साथ प्राइवेट लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शाइनी ने फिलीपींस में अपना एक छोटा सा गारमेंट का बिजनेस शुरू किया है। वह अब अपनी लाइफ को अपने परिवार के साथ खुलकर जीना चाहते हैं और उसे प्राइवेट रखना चाहते हैं।


क्यों हुई थी Shiney Ahuja को जेल? जानिए Shiney के भारत छोड़ने की वजह

शाइनी आहूजा को तब जेल की हवा खानी पड़ी जब साल 2009 में उनके घर पर काम करने वाली एक 19 साल की नौकरानी ने उनपर रेप, बंधक बनाने और धमकाने का आरोप लगाया था। शाइनी पर लगे इन संगीन आरोपों के बाद पुलिस ने उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें आरोपों के चलते तीन महीनों तक जेल में ही रहना पड़ा। हालांकि बाद में वह जमानत पर बाहर आ गए लेकिन उनका यह केस चलता रहा। फिर साल 2011 में कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें दोषी करार दिया गया और सात साल जेल की सजा सुनाई गई। शाइनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि उन्होंने दोनों की रजामंदी से नौकरानी के साथ संबंध बनाए थे। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि उन्हें रिहा कर दिया जाए क्योंकि उन्होंने रेप नहीं किया है।

बाद में रेप पीड़िता भी अपने बयान से पलट गई और उसने कोर्ट को बताया कि उसके साथ कभी रेप हुआ ही नहीं था। जिसके बाद शाइनी को एक बार फिर रिहा कर दिया गया लेकिन कुछ दिनों बाद जांच पड़ताल के दौरान उन्हें इस केस में दोषी पाया गया। जिसके बाद शाइनी को फिर से सजा काटनी पड़ी। उन्होंने सजा काटने के पश्चात अपने फिल्मी करियर में वापस कदम रखा और वह काम मांगने के लिए इधर उधर भटकते रहे लेकिन उनकी खराब छवि के कारण कोई भी डायरेक्ट उन्हें अपनी फिल्मों में जल्दी से मौका नहीं दे रहा था। बाद में उन्हें वेलकम बैक फिल्म में काम करने का मौका मिल गया लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि अब वह भारत में अपनी छवि को वापस ठीक नहीं कर पाएंगे और इसका उनकी बीवी और बेटी पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए उन्होंने साल 2015 में फिल्म इंडस्ट्री और भारत को छोड़कर फिलीपींस में अपना घर बसाने का फैसला किया। 


Shiney Ahuja का फिल्मी करियर

शाइनी आहूजा ने साल 2005 में हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू पुरस्कार दिया गया। उनकी पहली ही फिल्म ने बॉलीवुड में उनका कद इतना बड़ा दिया कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने 'गैंगस्टर', 'वो लम्हे', 'खोया खोया चांद', 'लाइफ इन ए.. मेट्रो', ‘भूल भुलैया' जैसी फिल्मों में काम किया। उनका फिल्मी करियर शानदार ऊंचाइयां छू रहा था लेकिन साल 2009 में उनकी उस एक गलती ने सब कुछ बदल दिया। उनकी आखिरी फिल्म 'वेलकम बैक' थी जिसमें उन्होंने हनी की भूमिका निभाई थी।


यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post