Controversy: Pradeep Dhaka ने लिया पिटाई का बदला, दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क में की Bunny Boss की पिटाई

यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Pradeep Dhaka और Bunny Boss के बीच कंट्रोवर्सी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां बन्नी बॉस ने इस कंट्रोवर्सी के बीच प्रदीप ढाका की पिटाई की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी तो वहीं अब प्रदीप ढाका ने भी अपना बदला लेते हुए अपने दोस्तों के साथ मिलकर बन्नी बॉस की जमकर पिटाई कर दी है।

Controversy: Pradeep Dhaka ने लिया पिटाई का बदला, दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क में की Bunny Boss की पिटाई

Controversy: वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कंट्रोवर्सी होती रहती हैं लेकिन इनफ्लुएंसर प्रदीप ढाका और बन्नी बॉस के बीच कंट्रोवर्सी अब बहुत बढ़ गई है। इन दोनों के बीच काफी दिनों से कंट्रोवर्सी चल रही थी लेकिन अब बात इतनी बढ़ गई है कि यह दोनों हाथापाई पर उतर आए हैं। कोई सोशल मीडिया पर पिटाई की फोटो डाल रहा है तो कोई बीच सड़क पर पिटाई की वीडियो बना रहा है। वहीं अब बन्नी बॉस की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।


Bunny Boss ने डाली थी Pradeep Dhaka की पिटाई की पोस्ट

बन्नी बॉस उर्फ दीपक शर्मा और प्रदीप ढाका के बीच कंट्रोवर्सी अब थमने का नाम नहीं ले रही है। बन्नी शर्मा ने पिछले कई दिनों से चल रही कंट्रोवर्सी के बीच प्रदीप ढाका की फटी हुई शर्ट के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। जिसे देखकर लग रहा था कि उन्होंने प्रदीप ढाका की खूब पिटाई की है। वहीं प्रदीप ढाका ने भी अपनी पिटाई का बदला लेते हुए बीच सड़क पर बन्नी शर्मा की खूब पिटाई कर दी है।


Pradeep Dhaka ने लिया Bunny Boss से अपनी पिटाई का बदला

बन्नी शर्मा की पिटाई के बाद अब प्रदीप ढाका ने भी अपनी पिटाई का बदला लेते हुए बन्नी की पिटाई कर दी है। उन्होंने अपने दोस्तों राजवीर फिटनेस और आदि नागर के साथ मिलकर बीच सड़क में बन्नी की पिटाई कर उसकी वीडियो भी बनाई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है वहीं अब बन्नी ने पिटाई के बाद मामले की पूरी जानकारी देते हुए अपने इंटाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर की है।


Bunny Boss ने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर कर बताया पूरा किस्सा

बन्नी शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, "मुझे एक इवेंट में बुलाया गया था जिसके लिए मैं वहां पर आया था और यहां पर राजवीर फिटनेस, आदि नागर, प्रदीप ढाका और उसके साथ 15 से 20 या ज्यादा लड़के थे, मुझे नहीं पता कि कितने लड़के थे। इन लोगों ने मुझे प्यार से साइड में बुलाकर मेरी पिटाई कर दी है। पर कोई बात नहीं टाइम-टाइम की बात है आज इन्होंने मुझे और यह इतने ज्यादा लोग थे पर मेरे को उससे फर्क नहीं पड़ता। अब आप बस यह देखो कि जिनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा ह्यूज मात्र में है और आप जिनको इतना रिस्पेक्ट और प्यार देते हो रियलिटी में वह लोग ऐसे हैं। आपलोग जिन्हें इतना ज्यादा प्यार देते हो वह रियलिटी में ऐसे हैं"।


घटना के बाद Bunny Boss ने की FIR

इस पूरी घटना के बाद अब बन्नी बॉस ने प्रदीप ढाका पर FIR दर्ज कराई है। उन्होंने ने फैंस को मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि FIR दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। उन्होंने घटना पर आई इंडिया टीवी की वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि FIR दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक यह लोग पकड़े नहीं गए हैं।


यह भी पढ़ें



Post a Comment

Previous Post Next Post