फेमस इंडियन इंटरनेशन मॉडल और सोशल मीडिया स्टार सैन रेचल अब हमारे बीच नहीं रही। उन्होंने रविवार को आर्थिक तनाव और निजी दबाव के चलते मात्र 26 वर्ष की आयु में आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उनका एक सुसाइड नोट भी बरामत हुआ है।
San Rachel Passed Away: सैन रेचल ने बीते रविवार को सिर्फ 26 साल की उम्र में अत्यधिक नींद की गोलियों का सेवन कर अपने जीवन को विराम दे दिया है। स्रोतों के अनुसार सैन रेचल डिप्रेशन से झुझ रही थी जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सैन रेचल ने अपनी हत्या की जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है। उन्होंने JIPMAR(जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में इलाज के दौरान अपनी आखिरी सांसे ली। इस दुखद खबर ने पूरे देश में हलचल मच गई है।
सैन रेचल ने क्यों की आत्महत्या?
सैन रेचल ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है पुलिस के अनुसार सैन रेचल आर्थिक रूप से बहुत तनाव में थी। Jagran की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने ओर पैसे जुटाने के लिए अपने गहने और जेवरात गिरवी रख दिए थे। रिपोर्ट के अनुसार जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि उन्हें अपने पिता से आर्थिक मदद की उम्मीद थी लेकिन पिता ने अपने बेटे की जिम्मेदारियों का हवाला देकर असमर्थता जताई। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने जानबूझकर भारी मात्रा में नींद की गोलियों निगल ली जिसके बाद उन्हें निजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें बाद में JIPMAR में ले जाया गया जहां मौके पर उनकी मौत हो गई।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामत हुआ है जिसमें सैन ने अपनी मौत की जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है। पुलिस जांच में जुटी है और हर संभव कोशिश कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में रेचल की शादी हुई थी इसलिए पुलिस जांच कर रही है कि कहीं वैवाहिक जीवन की किसी समस्या से वह मानसिक तौर पर परेशान तो नहीं थी।
मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु और मिस पुडुचेरी रह चुकीं है सैन रेचल
सैन रेचल एक मॉडल और सोशल मीडिया स्टार थीं और उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद साल 2019 में उन्होंने ‘मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु’ का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने साल 2022 में ‘मिस पुडुचेरी’ का खिताब भी अपने नाम किया था। इसके अलावा वह कई देशों में इंटरनेशनल ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा ले चुकीं हैं।
रंगभेद के खिलाफ सैन रेचल ने उठाई थी आवाज
सैन रेचल का जन्म पुडुचेरी में हुआ था और बचपन से ही वह बहुत महत्वाकांक्षी थी। उन्होंने अपने दम पर कई खिताब को जीता और उन्होंने रंगभेद के खिलाफ एक सशक्त आवाज उठाई। उन्होंने लोगों को दिखाया कि रंग से कुछ नहीं होता बल्कि व्यक्ति में प्रतिभा होनी चाहिए। सैन प्रतिभा की धनी थी और उन्होंने कई देशों में जाकर मॉडलिंग के नए आयामों को छुआ।
यह भी पढ़ें