Kapil Sharma & Ginni Canada Cafe Terror Attack: कपिल और गिन्नी के कैप्स कैफे पर खालिस्तानी आतंकियों ने किया हमला, बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली हमले की जिम्मेदारी

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर कुछ अज्ञात खालिस्तानी आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है और इसी खालिस्तानी संगठन से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह उर्फ लड्डी ने कपिल के कैफे पर फायरिंग की है।


Kapil Sharma & Ginni Canada Cafe Terror Attack: कपिल और गिन्नी के कैप्स कैफे पर खालिस्तानी आतंकियों ने किया हमला, बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली हमले की जिम्मेदारी


Kapil Sharma & Ginni Canada Cafe Terror Attack: कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी को कनाडा में कुछ हमलावरों ने निशाना बनाया है। कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे में कैप्स कैफे नाम से अपना कैफे खोला था। इस कैफे पर 10 जुलाई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। पिछले हफ्ते ही कपिल ने कनाडा में अपनी वाइफ के साथ यह कैफे शुरू किया था। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर इस कैफे की बहुत चर्चा हो रही थी और भारी तादात में लोग कपिल के इस कैफे में पहुंचने भी लगे थे। कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है और इसी खालिस्तानी संगठन से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह उर्फ लड्डी ने फायरिंग की है। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।


कपिल शर्मा के कैफे पर किसने किया हमला?

कपिल के कैफे पर गोलाबारी की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। लड्डी भारत की NIA का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। लड्डी एक कुख्यात आतंकवादी है जो इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। अप्रैल 2024 में ANI ने पंजाब में विश्व हिंदू परिषद के नेता विकाश प्रभाकर की हत्या के केस में लड्डी पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। सूत्रों के मुताबिक लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और जानकारी के मुताबिक इस पूरे इलाके को सील कर पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। जांच के दौरान पुलिस को गोलियों के खोखे भी बरामत हुए हैं जिसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।


जांच के लिए पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची

घटना स्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौजूद है और इसकी जांच की जा रही है। कपिल शर्मा के कैफे पर टारगेटिंग फायरिंग हुई है और इसकी कंफर्मेशन पुलिस द्वारा अनौपचारिक तौर पर की गई है। कपिल के कैफे पर एक दर्जन के करीब गोलियां चली हैं और पुलिस ने घटना स्थल पर येलो टेप मार्किंग लगाकर इस स्थान की घेराबंदी कर दी है। इस घटना को लेकर अभी पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई बयानबाजी नहीं की है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल जा रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह हमले के वक्त का वीडियो है। इस वीडियो में हमलावर गाड़ी में बैठकर कपिल के कैप्स कैफे पर हमला करते हुए नजर आ रहा है।


गिन्नी और कपिल कैफे को लेकर थे काफी एक्साइटेट

गिन्नी और कपिल दोनों इस कैफे को लेकर काफी एक्साइटेट थे। वैसे तो कपिल की वाइफ गिन्नी लाइम लाइट से बहुत दूर रहती हैं लेकिन कैफे की वजह से वह सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में रही थी। गिन्नी ने इस कैफे के लिए पिछले दो सालों से कड़ी मेहनत की थी और उन्हें अपना कैफे खोले एक हफ्ता भी नहीं हुआ था कि आतंकियों ने उसे निशाना बना लिया। कपिल के इस कैफे पर खाना टेस्ट करने के लिए कई बड़े स्टार्स भी पहुंचे थे। इस घटना के बाद कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी सदमे में हैं।


यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post