TV Serials TRP: हर हफ्ते की तरह BARC ने निकाली इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट, तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभी भी पहले स्थान पर देखिए पूरी लिस्ट

हर हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने टीवी सीरियल्स की TRP की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते TRP की इस लिस्ट में कई फेरबदल देखने को मिले हैं। विस्तार से टॉप 10 टीवी सीरियल्स की TRP रिपोर्ट को जानिए।



TV Serials TRP: हर हफ्ते की तरह BARC ने निकाली इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट, तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभी भी पहले स्थान पर देखिए पूरी लिस्ट



TV Serials TRP: हर हफ्ते BARC टीवी सीरियल्स की रैंकिंग के लिए TRP रिपोर्ट जारी करता है। जिससे हर हफ्ते इन टीवी सीरियल की रैंकिंग का पता चलता है और साथ ही पता चलता है कि दर्शक किस टीवी सीरियल्स में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। इस लिस्ट में पिछले हफ्ते टॉप 5 पर रहे कुछ टीवी सीरियल टॉप 5 से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह अन्य टीवी सीरियलों ने ले ली है। टॉप 5 से बाहर होने वाले टीवी सीरियल्स में लाफ्टर शेप्स और शिव शक्ति शामिल हैं। शिव शक्ति टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर हो चुका है और अब वह ग्यारहवें स्थान पर खिसक गया है। पिछले हफ्ते यह शो टॉप 10 में शामिल था।


यह है टॉप 5 सीरियल्स की TRP रिपोर्ट

1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा - 14 साल पुराना यह टीवी सीरियल पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नंबर 1 पर बना हुआ है। यह Sab TV का एक शो है जिसे इस हफ्ते 2.5 की टीआरपी रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते भी यह टीवी सीरियल नंबर 1 बना हुआ था और इस टीवी सीरियल को पिछले हफ्ते 2.3 की टीआरपी रेटिंग मिली थी।


2. ये रिश्ता क्या कहलाता है - स्टार प्लस का यह टीवी सीरियल अपनी पिछली बार वाली दूसरे नंबर की पोजीशन बनाए हुए है। इस टीवी सीरियल को इस हफ्ते 2.1 की टीआरपी रेटिंग प्राप्त हुई है। पिछले हफ्ते भी इस टीवी सीरियल की टीआरपी रेटिंग 2.1 ही थी।


3. अनुपमा - स्टार प्लस के शो अनुपमा ने भी अपने तीसरे नंबर का स्थान जारी रखा है। इस टीवी सीरियल को इस हफ्ते 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते भी इस शो ने 2.1 की ही टीआरपी रेटिंग प्राप्त की थी।


4. उड़ने की आशा - स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा भी अपने पिछली बार के चौथे स्थान पर पैर जमाए हुए है। हालांकि इस टीवी सीरियल की टीआरपी रेटिंग पिछली बार के मुकाबले इस बार थोड़ी घटी है जो मेकर्स के लिए एक चिंता का विषय है। इस सीरियल ने इस हफ्ते 2.0 की टीआरपी रेटिंग दर्ज की है। पिछले हफ्ते इस सीरियल को 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली थी।


5. मंगल लक्ष्मी - कलर्स टीवी का सीरियल 'मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर' ने पिछली बार के पांचवे स्थान वाले सीरियल लाफ्टर शेप्स को पांचवें स्थान से बाहर फेंक कर अपना स्थान बनाया है। अब लाफ्टर शेप्स पांचवें स्थान से सीधे सातवें स्थान पर चला गया है। इस सीरियल को इस हफ्ते 1.7 की टीआरपी रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते यह शो टीआरपी रेटिंग लिस्ट से बाहर था।


यह टॉप 5 टीवी सीरियल्स हैं जिन्होंने टीआरपी रेटिंग में इस हफ्ते टॉप 5 में जगह बनाई है। इस लिस्ट को ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा हर हफ्ते जारी किया जाता है पूरी लिस्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। नीचे आपको टॉप 10 टीवी सीरियल्स की लिस्ट दी गई है जिसमें इन टीवी सीरियल्स की पिछले हफ्ते की रैंकिंग को भी जोड़ा गया है। लिस्ट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।


TV Serials TRP Report & Ranking Week 26

Rank TV Show Channel TVR(New) TVR(Old)
1. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah - 2.5 2.3
2. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai - 2.1 2.1
3. Anupamaa - 2.1 2.1
4. Udne Ki Aasha - 2.0 2.1
5. Mangal Lakshmi - Lakshmi Ka Safar - 1.7 1.5
6. Mangal Lakshmi - 1.6 1.5
7. Laughter Chefs Unlimited Entertainment - 1.6 1.6
8. Aarti Anjali Awasthi - 1.4 1.4
9. Vasudha - 1.3 1.3
10. Mannat Har Khushi Paane Ki - 1.3 1.2


यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post