Review By Komal Nahata (Filminformation)
"मोहित सूरी का निर्देशन शानदार है। आधुनिकता और पारंपरिक मूल्यों को इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत करने के लिए उन्हें पूरे अंक। उन्होंने दोनों नए मुख्य कलाकारों से बेहतरीन काम करवाया है। संगीत सुपरहिट है। टाइटल ट्रैक असाधारण है और जल्द ही नया एंथम बन जाएगा। गाने का 'ऊन ऊन' वाला हिस्सा, जिसे कुछ प्रमुख दृश्यों में बैकग्राउंड स्कोर के रूप में इस्तेमाल किया गया है, असाधारण है। गीत दमदार हैं और प्रशंसा के पात्र हैं। विजय ए. गांगुली की कोरियोग्राफी बेहतरीन है। जॉन स्टीवर्ट एडुरी का बैकग्राउंड संगीत अद्भुत है। विकास शिवरामन की छायांकन प्रथम श्रेणी की है। एक्शन और स्टंट सीन फिल्म के मूड के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। लक्ष्मी केलुस्कर और रजत पोद्दार की प्रोडक्शन डिज़ाइनिंग बेहतरीन स्तर की है। संपादन बेहद धारदार है।"
Review By Priyanka Singh (Jagran)
"कहानी और स्क्रीनप्ले संकल्प सदाना ने लिखी है। कहानी नई नहीं है। इस तरह की कहानी रॉकस्टार से लेकर आशिकी 2 कई फिल्मों में देखी जा चुकी है। लेकिन मोहित सूरी का निर्देशन, फिल्म का संगीत, विकास सिवरमन की सिनेमैटोग्राफी और जॉन स्टेवर्ट एडुरी का बैकग्राउंड स्कोर ऐसे संभाल लेता है कि कहानी के साथ जुड़ने का मन करता है।"
Review By Kiran Jain (Amar Ujala)
"'सैयारा' एक सीधी-सादी लेकिन असरदार प्रेम कहानी है, जो ऑडियंस के दिल में उतर जाती है। ये फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई और सच्चे प्यार की ताकत को दिखाती है। अगर आप इमोशनल, सच्ची एक्टिंग और खूबसूरत म्यूजिक वाली फिल्में पसंद करते हैं, तो 'सैयारा' जरूर देखें। ये फिल्म आपको इमोशंस की उस दुनिया में ले जाएगी, जहां हर सीन कुछ महसूस कराता है।"
Review By Subodh Mishra (Aaj Tak)
"मोहित सूरी के सीवी में ऐसी कई फिल्में हैं जो उन्हें लव स्टोरीज हैंडल करने के लिए एक परफेक्ट डायरेक्टर बनाती है. 'सैयारा' में संकल्प सदाना और रोहन शंकर की लिखी प्यारी, इंटेंस, इमोशंस से भरपूर और दिल में उतरने वाली कहानी को मोहित सूरी ने जिस खूबसूरती से म्यूजिक में बांधकर पर्दे पर उतारा है, वो थिएटर्स में जाकर फील करने लायक है."
Review By Upma Singh (NBT)
"प्रेम कहानियां एक लंबे अर्से तक बॉलीवुड की पहचान रही हैं। खुद मोहित सूरी 'आशिकी 2' से 'एक विलेन' तक कई लव स्टोरीज सुना चुके हैं। इस लिहाज से 'सैयारा' की कहानी में कुछ ऐसा नयापन नहीं है। शुरुआत में यह मोहित की ही 'आशिकी 2' का विस्तार लगती है, वहीं कहानी के ट्विस्ट की बात करें तो यह अजय देवगन-काजोल वाली 'यू मी और हम' और 'द नोटबुक' की याद दिलाती है। लेकिन जिस तरह से मोहित ने अपने किरदारों के प्यार को पर्दे पर उतारा है, वह बांधे रखता है। खासकर, फर्स्ट हाफ में स्क्रीनप्ले मजबूत है।"
Review By Pratik Shekhar (News 18)
"अगर फिल्म की कमजोर कड़ी की बात करें तो वो है इसकी गति. फर्स्ट हाफ में फिल्म की गति काफी अच्छी है, जो आपको सीट से उठने नहीं देती, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी धीमी हो जाती है, जिससे आपको इस दौरान थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है. हालांकि, क्लाइमैक्स आते-आते फिल्म अपनी गति पकड़ लेती है और फिल्म एक अच्छे मोड़ पर आकर खत्म होती है. कुल मिलाकर कहूं तो आप इस फिल्म को सिनेमाघर में देख सकते हैं. यह एक पैसा वसूल फिल्म है."
Review By Vartika Tolani (Live Hindustan)
"अगर कहानी की बात करें तो ‘सैयारा’ में कुछ भी नया नहीं है। ऐसी लव स्टोरीज हमने ‘सनम तेरी कसम’, ‘आशिकी 2’ या ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में पहले भी देखी हैं। लेकिन जिस चीज ने फिल्म को खास बनाया है, वो हैं इसके गाने और लीड जोड़ी की केमिस्ट्री। फिल्म के अंत तक पहुंचते-पहुंचते आंखें नम हो जाती हैं।"
Review By Shwetank (Lallantop)
"'सैयारा' एक ठीक रोमैंटिक फिल्म है. जो वादा करती है, वो डिलीवर करती है. अगर आप उससे ज़्यादा उम्मीद लगाकर गए हैं, तो भी ये फिल्म आपको बहुत निराश नहीं करेगी. हालांकि की एंडिंग थोड़ी अटपटी लगती है. अब्रप्ट भी कह सकते हैं. मगर उससे पूरी फिल्म पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता."