फाजिलपुरिया फायरिंग केस में हुआ नया खुलासा, सुनील सरधनिया ने ली हमले की जिम्मेदारी, हिमांशु भाऊ गैंग के कुछ लोग भी शामिल

रैपर और गायक फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में एक नया खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुनील सरधनिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और गायक को चेतावनी भी दी है। शेयर की गई पोस्ट में सुनील सरधनिया के अलावा हिमांशु भाऊ गैंग के कुछ लोगों ने भी हमले की जिम्मेदारी ली।

फाजिलपुरिया फायरिंग केस में हुआ नया खुलासा, सुनील सरधनिया ने ली हमले की जिम्मेदारी, हिमांशु भाऊ गैंग के कुछ लोग भी शामिल

Rahul Fazilpuria Firing Case: हरियाणवी गायक और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में अब एक नया खुलासा हो रहा है। गायक पर हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधनिया नाम के एक व्यक्ति ने ली है। सुनील सरधनिया नाम के इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गायक को धमकी भी दी है। बता दें कि सोमवार रात को फाजिलपुरिया पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। वहीं जांच के दौरान पुलिस के हाथों कई बड़े सुराग लगे थे। पुलिस के हाथों इस हमले में इस्तेमाल हुई कार लगी है और हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था।


सुनील सरधनिया के साथ हिमांशु भाऊ गैंग के कुछ लोग शामिल

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सुनील सरधनिया के इस सोशल मीडिया पोस्ट में उनके साथ दीपक नांदल और इंदरजीत यादव नामक व्यक्ति ने भी हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि इंदरजीत यादव नामक व्यक्ति के हिमांशु भाऊ गैंग के साथ कनेक्शन हैं और इस गैंग को विदेश से ऑपरेट किया जाता है। इंदरजीत पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और उसका नाम हाल ही में रोहतक में फाइनेंसर मंजीत के मर्डर में भी आया था।


सुनील सरधनिया द्वारा फाजिलपुरिया को लिखी गई धमकी भरी पोस्ट

इस सोशल मीडिया पोस्ट में सुनील सरधनिया और बाकी लोगों के द्वारा दावा किया गया कि फाजिलपुरिया को सेलिब्रिटी बनाने के लिए उन्होंने फाजिलपुरिया पर 5 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं। लेकिन फाजिलपुरिया ने मशहूर होने के बाद उनके पैसे नहीं लौटाए और न ही उनका फोन उठाया। उन्होंने दावा किया कि अगर मारना होता तो ऑफिस के बाहर ही मार देते। पोस्ट में पैसे न लौटाने पर फाजिलपुरिया के लगभग 10 करीबी लोगों को मरवाने की धमकी भी दी गई है।


कैसे हुआ था फाजिलपुरिया पर हमला?

राहुल फाजिलपुरिया सोमवार की रात को अकेले अपनी थार गाड़ी से गुडगांव के निकट बादशापुर के एसपीआर एरिया से गुजर रहे थे कि तभी एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया। राहुल को पहले तो लगा कि यह उनका कोई फॉलोवर है लेकिन जब कार से अचानक दो लोगों ने उतरकर उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी तब राहुल ने गाड़ी को रिवर्स गियर में दौड़ना शुरू कर दिया। उनके इस फास्ट एक्शन के बाद ही उनकी जान बच पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं अब इस घटना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथों लगे हैं।


पुलिस के हाथ लगी थी हमलावरों की कार, घटना से पहले के सीसीटीवी फुटेज भी मिले

घटना के बाद जांच के दौरान पुलिस के हाथों कई सुराग लग गए हैं। NDTV की रिपोर्ट अनुसार पुलिस के हाथों हमलावरों की कार लगी है जो राहुल की गाड़ी का पीछा कर रही थी। इस कार ने राहुल की गाड़ी को ओवरटेक भी किया था और हमलावरों ने इसी कार से राहुल पर हुए हमले को अंजाम दिया था। यह कार पुलिस को बिलासपुर के निकट मिली है जो सोनीपत के रहने वाले एक व्यक्ति की है। इसे किसी अनजान व्यक्ति ने किराए पर लिया था और इसके लिए एक एग्रीमेंट करा रखा था। पुलिस के हाथों कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं जो राहुल की गाड़ी पर हुए हमले से पहले के फुटेज हैं। बताया जा रहा है कि यह तब के फुटेज हैं जब हमलावरों की कार राहुल की गाड़ी का पीछा कर उसे ओवरटेक कर रही थी।


यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post