दो पत्थर बजाकर 'दिल पर चलाई छुरियां' गाना गाकर फेमस हुए राजू कलाकार को अब टी-सीरीज में काम करने का मौका मिला है। सोनू निगम के इस नए म्यूजिक वीडियो में राजू के साथ अंजली अरोड़ा भी नजर आ रही है।
Raju Kalakar New Music Video: दिल पर चलाई छुरियां गाना गाकर अब राजू कलाकार बॉलीवुड तक पहुंच गए हैं। चंद दिनों पहले ही उन्होंने इस गाने के ओरिजिनल सिंगर सोनू निगम के साथ एक कालेब भी किया था जिसके बाद टी-सीरीज ने उन्हें लॉन्च करने का फैसला किया। अब टी-सीरीज ने इस गाने का एक नया वीडियो वर्जन रिलीज कर दिया है जिसमें राजू के साथ कुछ अन्य कलाकार भी नजर आ रहे हैं। रोड़ से फेमस हुए राजू अब बॉलीवुड तक पहुंच चुके हैं और लोग राजू की इस नई वीडियो के लिए टी-सीरीज की तारीफ कर रहे हैं।
राजू के गाने में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजली अरोड़ा भी आईं नजर
सोनू निगम के इस म्यूजिक वीडियो में राजू कलाकार के साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजली अरोड़ा, राजन अरोड़ा, ऋषभ और दीपक गर्ग भी नजर आ रहे हैं। राजू कलाकार का यह म्यूजिक वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। राजू कलाकार की किस्मत अब पलट चुकी है और वह सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। वहीं अब लोग इस वीडियो के लिए टी-सीरीज की भी तारीफें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी वीडियो में एक असली कलाकार को मौका दिया है।
बेवफा सनम की एल्बम का है दिल पर चलाई छुरियां गाना, यूट्यूब पर चल रहा है ट्रेंडिंग पर
यह गाना 30 साल पुरानी फिल्म बेवफा सनम की एल्बम का गाना है जिसके ओरिजनल गायक सोनू निगम है। राजू ने रोड़ के किनारे दो पत्थरों को बजाकर इस गाने को गया था जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। राजू के इस रील को सोशल मीडिया पर 183 मिलियन व्यूज मिले हैं और लोग इस रील को खूब पसंद कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने सोनू निगम के साथ कालेब किया था और इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। अब इस गाने का नया वर्जन लॉन्च हुआ है जो यूट्यूब पर ट्रेडिंग में बना हुआ है।
दोस्त राजन काली की वजह से हुई थी राजू की वीडियो वायरल
राजू कलाकार की दो पत्थर बजाकर दिल पर चलाई छुरियां गाने का वीडियो उनके दोस्त राजन काली की वजह से वायरल हुई थी। राजन काली अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे तभी वहां से राजू कलाकार गुजर रहे थे। राजन ने उन्हें अपने पास बुलाया और अपने एक दोस्त की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह बहुत टेंशन में है। जिसके बाद राजू ने उसके लिए दो पत्थर उठाकर उन्हें बजया और दिल पर चलाई छुरियां गाना गाया था। राजन ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। राजू का यह वीडियो रातों रात वायरल हो गया जिसके बाद राजू एक सोशल मीडिया स्टार बन गए।
Raju Kalakar New Video Song
यह भी पढ़ें