'ये रिश्ता क्या कहता है' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि, मायरा को अपने साथ माउंट आबू ले जाने का फैसला करेगी। गीतांजलि के इस फैसले का अरमान विरोध करता है। मायरा को देखनी है अभिरा की शादी और रखना है उसे उसके पहले बुरे पति से दूर।
YRKKH Upcoming Twist: टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहता है' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिरा की दूसरी शादी के बीच अरमान और गीतांजलि के बीच भी काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। जबकि मायरा भी इन सब में कूद चुकी है और हर हाल में अभिरा की शादी करवाना चाहती है। वह अभिरा के पहले पति को एक बुरा आदमी समझती है और इस शादी को उससे बचाना चाहती है। हालांकि उसे अभी तक यह नहीं पता है कि अभिरा का पहला पति कौन था?
गीतांजलि करेगी मायरा को अपने साथ ले जाने का फैसला!
ये रिश्ता क्या कहता है के आने वाले एपिसोड में गीतांजलि और अरमान आपस में मायरा को लेकर बहस करेंगे। गीतांजलि अरमान से मायरा को अपने साथ ले जाने पर जिद करते हुए कहती है कि, "मैं मायरा को अपने साथ ले जा रही हूं"। जिस पर अरमान गीतांजलि से पूछता है कि वह अकेले यह फैसला कैसे कर सकती है? वह कहता है कि, "इसका फैसला तुम नहीं कर सकती हो गीतांजलि"। इसके बाद गीतांजलि कहती है कि, "जो करना है कीजिए पर मायरा मेरे साथ माउंट आबू जा रही है बस"। गीतांजलि मायरा को अपने साथ ले जाने का फैसला करेगी।
मायरा करेगी गीतांजलि को माउंट आबू जाने से इंकार
आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा कमरे में आती है और अरमान और गीतांजलि की बातें सुन लेती है। वह गीतांजलि से सीधे कहती है कि, "नहीं! गीतू मुझे अभिरा की शादी भी देखनी है और मुझे उनके पहले पति को भी रोकना हैं ताकि वह शादी में आकर वहां किसी तरह की अड़चनें पैदा न कर सके" यह सुनकर अरमान शौक हो जाता है। यह सब कारण देकर मायरा, गीतांजलि के साथ माउंट आबू जाने से इंकार कर देगी।
मायरा ने क्यों समझा अभिरा के पहले पति को एक बुरा आदमी?
यह रिश्ता क्या कहता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा को जब अभिरा के पहले पति के बारे में कुछ औरतों से पता चलता है तो वह उसे एक बुरा आदमी समझने लगती है। जिसके बाद मायरा अरमान से अभिरा को उसके बुरे पति बचाने के बारे में बात करती है। अरमान उससे पूछता है कि उसे कैसे पता कि अभिरा का पहला पति एक बुरा आदमी है? जिसपर मायरा बताती है कि, उसने कुछ औरतों की बातें सुन ली थी। आगे अरमान सोचता है कि जब मायरा को पता चलेगा कि अभिरा का पहला पति मैं ही हूं, तो उसका क्या रिएक्शन होगा?
अरमान जाएगा अभिरा से मिलने उसके घर, तान्या देखेगी दोनों को एक साथ
आगे आने वाले एपिसोड में दिखेगा अरमान का अभिरा के प्रति पागलपन। दिखाया जाएगा कि अरमान सीधे अभिरा के घर पहुंच जाता है और अभीरा कहती है कि तुम मेरे घर क्यों आए हो? अरमान उसका हाथ पकड़ता है और अभिरा मन में कहती है कि तुम मेरे आस पास हो, इसकी कोई तो वजह है। आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तान्या, अरमान और अभीरा को एक साथ देख लेती है।
यह भी पढ़ें