अरिजीत तनेजा ने अपने शो "झनक" के बंद होने पर खुशी मना रहे नेटिजन्स पर बहुत नाराज हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर नेटिजन्स को जवाब देते हुए कह दी यह बात।
Jhanak Show Got Off Air: स्टार प्लस के पॉपुलर शो झनक के ऑफ एयर जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि, "क्योंकि सास भी कभी बहु थी" के दूसरा सीजन के आने की वजह से यह शो इस महीने के आखिरी तक यह बंद हो सकता है। हालांकि इस पर शो के एक्टर्स अरिजीत तनेजा और ट्विंकल अरोड़ा का रिएक्शन सामने आ चुका है। उन्होंने शो के बंद होने वाली खबरों को बिल्कुल नकार दिया है हालांकि उन्होंने शो को नए टाइम स्लॉट मिलने की बात भी कही है। इन सब के बीच फैंस शो के बंद होने की खबरों को सेलिब्रेट करने लग गए थे जिस पर अरिजीत तनेजा को काफी बुरा लगा।
झनक के बंद होने की खबरों पर अरिजीत तनेजा और ट्विंकल अरोड़ा ने क्या कहा?
झनक के बंद होने की खबरों को लेकर इस शो के एक्टर्स अरिजीत तनेजा और ट्विंकल अरोड़ा का रिएक्शन सामने आया। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब शो के लीड एक्टर अरिजीत तनेजा से इस शो के बंद होने को लेकर सवाल पूछा गया तो अरिजीत तनेजा ने बताया कि, "डेफिनेटली अभी शो बंद नहीं हो रहा है लेकिन अभी नए टाइम स्लॉट का नहीं पता है, क्या पता इस शो को एक नए टाइम स्लॉट में डाल दिया जाए और उसकी भी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है"। जबकि शो की लीड एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा ने बताया कि, "अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है और हमें बताया नहीं गया है कि शो ऑफ एयर हो रहा है"।
अरिजीत तनेजा ने शो के बंद होने पर खुशी मना रहे नेटिजन्स को दिया जवाब!
जब से इस के बंद होने की खबर सामने आई है तब से ही कुछ नेटिजन्स इसकी खुशी मना रहे हैं। जिसपर शो के लीड एक्टर अरिजीत तनेजा को बहुत बुरा लगा और उन्होंने ट्वीट कर नेटिजन्स को जवाब दिया है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, "लोगों को Jhanak के ऑफ एयर होने का जश्न मनाते देखना दुखद है। एक शो 150 से अधिक नौकरियों का समर्थन करता है। मुझे पता है कि फैंस के रूप में बहुत सी चीजें हो सकती हैं जिनसे कोई संतुष्ट नहीं है। लेकिन अभिनेता दिए गए कंटेंट के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, लेकिन हम इसे नियंत्रित नहीं करते हैं"।
Seeing people celebrate #Jhanak going off air is sad.A show supports 150+ jobs.i know as fans there could be a lot of things one isn’t satisfied with but Actors do their best with given content,but we don’t control it. Lift each other up,don’t cheer lows.Also ,show’s NOT ending,…
— Arjit Taneja (@arjitaneja) July 9, 2025
अरिजीत तनेजा ने बताया कि बंद नहीं हो रहा है शो, सिर्फ समय बदल रहा है
अरिजीत तनेजा ने आगे ट्वीट में कहा कि, "एक दूसरे को ऊपर उठाओ, निराशा में खुश मत होओ। इसके अलावा, शो खत्म नहीं हो रहा है, सिर्फ समय बदल रहा है। कोई भी शो नकारात्मकता का हकदार नहीं है"। अरिजीत के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उन्हें बताया कि, किस तरह इस शो के मेकर्स ने उन्हें स्टोरीलाइन को लेकर इतना ज्यादा टॉर्चर किया है और इसी लिए वह ऐसा बिहेवियर कर रहे हैं।
नेटिजन्स क्यों मना रहे हैं शो के बंद होने पर खुशी?
इस के बंद होने की खबरों पर नेटिजन्स खुशी क्यों मना रहे हैं? इसकी वजह कई हैं। लेकिन एक मुख्य वजह थी शो में जनरेशन लीप का आना, क्योंकि जैसे ही इस शो में जनरेशन लीप आया तभी से इस शो में गिरावट देखने को मिली है। शायद यह जनरेशन लीप ऑडियंस को रास नहीं आया इसीलिए उन्होंने इस शो के बंद होने पर खुशी जताई। इससे पहले जब तक इस शो में हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा थे तब तक यह शो स्टार प्लस का टॉप शो हुआ करता था। इस शो की स्टोरीलाइन भी एक वजह हो सकती है हालांकि नेटिजन्स के खुशी मानने का असली वजह क्या है यह तो वही बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें