यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों ने किया Vlogging छोड़ने का फैसला, बच्चों की परवरिश पर करेंगे फोकस

यूट्यूबर अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक ने किया Vlogging छोड़ने का फैसला। अपने नए Vlog में अरमान ने खुद दी जानकारी और बताई Vlogging छोड़ने की वजह।


Armaan Malik Quit Vlogging: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों ने किया Vlogging छोड़ने का फैसला, बच्चों की परवरिश पर करेंगे फोकस


Armaan Malik Quit Vlogging: यूट्यूब की फेमस तिगड़ी अरमान मलिक और उनकी पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं। अरमान और उनकी पत्नियों ने अब Vlogging छोड़ने का फैसला किया है और अरमान ने खुद यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर अरमान और उनकी दोनों पत्नियां सुर्खियां में है। अरमान ने अपने लेटेस्ट Vlog के जरिए बताया कि मलिक परिवार अब Vlogging छोड़ने जा रहा है। इससे पहले भी वह कई बार अपने फैसलों को लेकर सुर्खियों बटोर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा फैसला लिया है जिससे उनके चाहने वाले और फैंस को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है।


अरमान और उनकी दोनों पत्नियां Vlogging क्यों छोड़ रहे हैं?

अरमान, पायल और कृतिका मलिक ने अपने Vlog में Vlogging छोड़ने का कारण भी बताया है। उन्होंने बताया कि अब वह Vlogging छोड़कर अपने बच्चों की परवरिश पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। क्योंकि अभी उनका पूरा दिन Vlogging पर निकल जाता है जिससे उनके बच्चों पर कम ध्यान जाता है। उन्होंने आगे बताया कि अब उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों के साथ मिलकर यह तय किया है कि वह सिर्फ एक यूट्यूब चैनल मलिक किड्स को रखेंगे और उसी पर वीडियो डालेंगे। उन्होंने अपने बाकी चैनलों को बंद करने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले से उनके चाहने वालों करोड़ों फैंस के बीच हलचल मच गई है।


Vlogging छोड़ बच्चों की परवरिश पर करना चाहते हैं फोकस

अरमान ने अपने Vlog में आगे बताया कि अब बच्चों के स्कूल शुरू हो गए हैं और ऐसे में हमें उनके खाने-पीने, सोने और परवरिश करने पर फोकस करना है। बता दें कि अरमान के चार बच्चे हैं जिनमें से तीन बच्चों ने पायल की कोख से जन्म लिया है और एक बच्चे को कृतिका ने जन्म दिया है। मलिक परिवार और उनके बच्चों के बारे में जानकारी अब हमें नए चैनल मलिक किड्स पर मिलती रहेगी।


मलिक परिवार के कई यूट्यूब चैनल, मैनेज करने में लगता है बहुत समय

मलिक परिवार के यूट्यूब पर कई चैनल्स हैं जिससे उन्हें वीडियो बनाने और एडिट करने में बहुत समय लग जाता है। उनका पूरा दिन Vlogging में ही निकल जाता है जिसकी वजह से वह अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। अरमान ने दो शादियां रचाई थी जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुए थे। अब इनके यूट्यूब पर कई चैनल्स हैं जिनको करोड़ों लोग देखते हैं। अरमान के इस फैसले से अब इन करोड़ों फैंस को तगड़ा झटका लग गया है।


यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post