Anupama 14th December 2024 Episode Written Update Hindi By televisiondrama.in
Update Soon.....
प्रीकेप: अनुपमा के आज के प्रोमों में दिखाया जाता है की शादी में आग लग जाती है और राही आग को देखकर घबरा जाती है। उसे अपने साथ हुए पुरानी घटना याद आ जाती है जिसके बाद राही और भी ज्यादा डर जाती है। प्रेम राही को आग के सामने देखकर उसे बचाने के लिए भागता है और चिल्लाते हुए कहता है कि "राही यहां आग लगी है, यहां से चलिए"। आगे प्रोमों में दिखाया जाता है की अनुपमा माही से कहती है कि, "मेरे लिए तो प्रेम कान्हा जी का रूप है"। माही कहती है कि, "और मैं उनकी राधा"। यह सुनकर अनुपमा चौंक जाती है और माही की ओर देखने लगती है। आगे माही अनुपमा से कहती है कि, "मैं इतने दिनों से आपको यही तो बताना चाह रही थी कि, मैं प्रेम से प्यार करती हूं, और उनसे शादी करना चाहती हूं"। उधर प्रेम राही को आग से बचाकर एक स्थान पर बिठाता है और उससे कहता है कि, "अगर आपको कुछ हो गया तो, मैं जी नही पाऊंगा, मर जाऊंगा मैं"। राही उससे पूछती है कि, "क्यों"। प्रेम कहता है कि, "क्योंकि मैं आपसे प्यार करता हूं, आई लव यू राही"। क्या राही प्रेम के प्यार को अपनाएगी? क्या होगा जब माही को चलेगा प्रेम की सच्चाई का पता? जानने के लिए अनुपमा के कल का एपिसोड जरूर देखिए। इसी के साथ आज का प्रोमों भी खत्म हो जाता है।