Sikandar Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)
"कुल मिलाकर, सिकंदर एक नीरस फिल्म है क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट में बहुत सारी खामियाँ हैं। यह दर्शकों को पसंद नहीं आएगी। अपने बजट के हिसाब से यह उम्मीद से कहीं कम कारोबार करेगी।"
Sikandar Movie Review By Taran Adarsh(Facebook)
"एक निराशा पटकथा, संगीत, निर्देशन, यहां तक कि अभिनय भी फीका है। आसमान छूती हुई सलमान खान से उम्मीदें ARMurugadoss, लेकिन हर चमकने वाली चीज नहीं होती सोना। सिकंदर सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक है। सुपरस्टार - जिनके पास बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है मजबूत विषय-वस्तु वाली एक बेहतर फिल्म के हकदार थे, जो वास्तव में उनके स्टारडम के साथ न्याय करती।"
Sikandar Movie Review By Ashish Rajendra(Jagran)
"कुल मिलाकर कहा जाए तो सिकंदर एक एवरेज फिल्म है, जिसका पहला हाफ आपको थोड़ा सा हल्का लगेगा, लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म की कहानी में कई नए मोड़े आते हैं, जो आपको सरप्राइज करेंगे। 2 घंटे 24 मिनट की इस मूवी में कुछ भी ऐसा नयापन नहीं है, जो आपको बांधे रखने में मजबूर करे।"
Sikandar Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"सलमान खान से एक्टिंग अब होती नहीं है, होती पहले भी कम ही थी, लेकिन पहले वह इसके लिए कोशिश तो करते ही थे। अब वह अपने प्रशंसकों पर एहसान करते से दिखते हैं। उनको निर्देशित करने वाले निर्देशकों की मानें तो फिल्मों की शूटिंग भी वह ऐसे ही एहसान दिखा दिखा कर करते हैं। बड़ा नाम रहा है सलमान खान का हिंदी सिनेमा में। ‘मैंने प्यार किया’ वाले प्रेम से करोड़ों ने प्रेम किया है। अब प्रेम ही प्रेम न रहा, तो उसकी एक्टिंग पर भी लोगों को भला एतबार कैसे रहे।"
Sikandar Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)
"इस फिल्म को गजनी बनाने वाले ए आर मुर्गदॉस ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने ही कहानी लिखी है. उनका दावा था कि ये गजनी से बेहतर है और ये फिल्म देखकर आपको उनकी इस स्टेटमेंट पर हंसी आती है. यहां ऐसा लगा कि वो सलमान से काम नहीं करवा पाए, बस उन्हें सलमान को एक्शन और रोमांस करते दिखाना था और वो ये भी नहीं कर पाए. फिल्म कब कहां से कहां पहुंच जाती है समझ ही नहीं आता."
Sikandar Movie Review By Narendra Saini(NDTV)
"सलमान खान की सिकंदर एक फिल्म कम और एक अच्छे शख्स को लेकर विज्ञापन जरूर लगती है. डायरेक्टर मुरुगादॉस ने निराश किया है. प्रतीक बब्बर फिल्म में बेस्ट हैं. सलमान खान थके हुए लगते हैं. डायलॉग भी स्लो मोशन में बोलते हैं. ये फिल्म किसी का भाई किसी की जान से भी खराब है अब अंदाजा लगाया जा सकता है. मुरुगदॉस ने क्या बनाया है."
Sikandar Movie Review By Ashish Tiwari(Dainik Bhaskar)
"अगर आप सलमान खान के बड़े फैन हैं और उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, एक्शन देखना चाहते हैं और उनका स्टाइल देखना चाहते हैं, तो आपको फिल्म पसंद आएगी। लेकिन कहानी, स्क्रीनप्ले ऐसा है कि अगर आप सलमान के फैन नहीं हैं, तो 150.08 मिनट की ये फिल्म आपको बोर कर देगी।"