Tumko Meri Kasam Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)
"विक्रम भट्ट का निर्देशन उम्मीद से कमतर है। सबसे पहले, उन्होंने कहानी की गति का ध्यान नहीं रखा है, जबकि थ्रिलर में गति का बहुत महत्व होता है। दूसरे, नाटक अक्सर बिना किसी उद्देश्य के भटकता है, जिससे कहानी उबाऊ हो जाती है। तीसरे, थ्रिलर में ज़रूरी कोई भी वाह-वाही पल नहीं है। प्रतीक वालिया का संगीत ठीक-ठाक है, लेकिन कोई भी गाना हिट नहीं है। कुल मिलाकर, तुमको मेरी कसम एक नीरस फिल्म है और इस पर लोगों का ध्यान नहीं जाएगा।"
Tumko Meri Kasam Movie Review By Rinki Tiwari(Jagran)
"फिल्म में कोई भी अंतरंग दृश्य या गाली गलौज नहीं है। फिल्म की दिक्कत है इसकी लंबी अवधि। कुलदीप मेहन अपनी चुस्त एडीटिंग से उसे कम करके इसे ज्यादा दिलचस्प बना सकते थे। एशा के पात्र में भी कसाव की जरूरत थी। वकील के तौर पर उन्हें ज्यादा चतुर दिखाने की आवश्यकता थी।"
Tumko Meri Kasam Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"किसी विदेशी फिल्म पर देसी फिल्म बनानी हो तो विक्रम कमाल कर सकते हैं लेकिन खुद कुछ नया रचना हो तो उनका बेताल भी जवाब दे जाता है। फिल्म लंबी है। संपादन मांगती है। संगीत के नाम पर बजे झुनझुने कर्णप्रिय नहीं हैं। कुल मिलाकर फिल्म एक बेहद औसत सी हिंदी फिल्म है। सिनेमाघरों में जाकर इसके लिए समय और धन का निवेश करना घाटे का सौदा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि इसे एक बार में तो ओटीटी पर देखना भी चुनौती भरा रहेगा।"
Tumko Meri Kasam Movie Review By Ashish Tiwari(Dainik Bhaskar)
"अगर आपको इंस्पायरिंग कहानियां और कोर्टरूम ड्रामा पसंद है, तो 'तुमको मेरी कसम' एक बार देखने लायक फिल्म है। अनुपम खेर और ईशा देओल की दमदार एक्टिंग, विक्रम भट्ट का प्रभावशाली निर्देशन और एक प्रेरणादायक कहानी इसे दिलचस्प बनाती है। हालांकि, इसकी धीमी गति और कुछ खामियों के कारण यह मास्टरपीस नहीं बन पाती, लेकिन फिर भी यह एक अच्छी फिल्म है।"
Tumko Meri Kasam Movie Review By Rekha Khan(NBT)
"विक्रम भट्ट इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दोनों हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उनकी कहानी दमदार है, जो आपको एक भावनात्मक आधार भी देती है, मगर फिर कहानी के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्क्रीनप्ले की कमियां उजागर होने लगाती हैं। दो टाइमलाइन में चलने वाली कहानी कई बार कन्फ्यूजन पैदा करती है। हालांकि, इन कहानियों को अलग-अलग देखा जाए, तो ये इमोशनल साबित होती हैं।"
Tumko Meri Kasam Movie Review By aajtak.in(Aaj Tak)
"इश्वाक सिंह और अदा शर्मा की केमिस्ट्री बढ़िया है. दोनों ने अपने किरदारों को अच्छे से निभाया है. ईशा देओल को बड़े पर्दे पर दोबारा देखना अच्छा रहा. फिल्म में दिखाया कोर्टरूम ड्रामा आपको अपनी सीट से जुड़े रखता है. वहीं इंदिरा और अजय का एक दूसरे के लिए प्यार और कुछ करने का जज्बा आपका दिल छूता है. हर फिल्म की तरह इसमें भी कुछ कमियां हैं. लेकिन फिर भी ये आपका मनोरंजन करती है."
Tumko Meri Kasam Movie Review By Pratik Shekhar(News 18)
"अगर मेकर्स इसे थोड़ा छोटा कर देते तो शायद इसका असर फिल्म की गति पर नहीं पड़ता. फिल्म लंबी होने की वजह से इसका फर्स्ट हाफ काफी स्लो है, जिससे बोर हो सकते हैं. अगर मेकर्स इसे छोटा कर देते तो शायद फिल्म की रफ्तार ठीक होती. संक्षेप में, यह असल जीवन की संघर्ष और सफलता की अनोखी कहानी है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है."
Tumko Meri Kasam Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)
"विक्रम भट्ट ने फिल्म को अच्छे से डायरेक्ट किया है. इमोशन को कायदे से भुनाया है, कहानी को मसालेदार बनाने के लिए फिक्शन को भी जोड़ा है. हालांकि फ्लैशबैक वाले सीन कम होते तो फिल्म और अच्छी लगती. कुल मिलाकर ऐसी कहानियां देखनी चाहिए, ये आपको कुछ देती हैं."