Anupama 11 July 2025 Upcoming Twist: अनुपमा करेगी दो-दो बड़ी चुनौतियों का सामना, सरिता डांस करते हुए स्टेज पर गिरी

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा के सामने दो-दो बड़ी चुनौतियां आने वाली हैं। जल्दीबाजी के कारण जस्सी का ऑटो अचानक से पलटा अनुपमा मदद के लिए स्कूटर लेकर पहुंचेगी। सरिता के पेट में डांस परफॉर्मेंस के दौरान हुआ दर्द।

Anupama 11 July 2025 Upcoming Twist: अनुपमा करेगी दो-दो बड़ी चुनौतियों का सामना, सरिता डांस करते हुए स्टेज पर गिरी


Anupama 11 July 2025 Upcoming Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से बढ़ेंगी अनुपमा की मुश्किलें। अनुपमा को इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। एक बार फिर अनुपमा की डांस टीम खतरे में पड़ सकती है। जस्सी की वजह से अनुपमा को दोबारा मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा को इन दो बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हर बार की तरह इस बार भी अनुपमा एक स्ट्रांग वूमन की तरह ही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहेगी।


जसप्रीत की मदद के लिए स्कूटर लेकर पहुंची अनुपमा

आगे आने वाले एपिसोड में जसप्रीत अनुपमा को फोन करके बताती है कि वह एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गई है। वह बताती है कि वह परफॉर्मेंस वाली जगह पर जल्दी पहुंचने के लिए शॉर्टकट ले रही थी लेकिन उसका ऑटो अचानक पलट गया है। यह सुनकर अनुपमा और उनकी पूरी टीम शौक हो जाती है क्योंकि जस्सी के न होने से उनकी डांस टीम बिखर सकती है। आगे हर बार की तरह इस बार भी अनुपमा जस्सी और अपनी टीम को बचाने के लिए स्कूटर से वहां पहुंचती है और जस्सी को अपने स्कूटर पर बैठकर उसकी और टीम कि प्रोबलम को सॉल्व कर देती है।


अनुपमा की टीम करेगी पहले राउंड के लिए परफॉर्मेंस, डांस के दौरान सरिता स्टेज पर गिरी

जस्सी की प्रॉब्लम सॉल्व करने के बाद अनुपमा की टीम जज के सामने अपने पहले राउंड के लिए स्टेज पर परफॉर्मेंस करने उतरेगी। टीम के सभी मेंबर्स स्टेज पर परफॉर्मेंस करने लगते हैं और जजेस उनकी परफॉर्मेंस को जज करने लगते हैं और अनुपमा भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने और उनकी परफॉर्मेंस को एंजॉय करने लगती है। इस दौरान स्टेज पर कुछ ऐसा होता है जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। सरिता डांस करते हुए अचानक अपने पेट को पकड़ने लगती है और अनुपमा यह देखकर घबराने लगती है। जिसके बाद भी सरिता डांस करना जारी रखती है लेकिन डांस करने के दौरान वह अचानक से स्टेज पर नीचे गिर जाती है। यह देखकर वहां अफरातफरी का माहौल बन जाता है और अनुपमा शौक हो जाती है।


Anupama Today NEW PROMO



यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post