टीवी धारावाही अनुपमा अपने आने वाले ट्विस्टों के कारण हमेशा सुर्खियां बटोरने में सफल रहता है। इस बार भी इस धारावाहिक में ऐसा ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिससे एक बार फिर अनुपमा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अनुपमा की डांस टीम "डांस रानीज" की एक प्रमुख कंटेस्टेंट्स उसे धोखा देने वाली है।
Anupama Upcoming Twist: टीवी जगत का सबसे चर्चित शो अनुपमा में आने वाला है एक नया ट्विस्ट। जसप्रीत छोड़ेगी अनुपमा का साथ और आधे रस्ते में छोड़ देगी अनुपमा को अकेला। टीवी धारावाहिक अनुपमा के शो में एक बार फिर से हमें एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है जहां अनुपमा के डांस कंप्टीशन में भाग लेने के बाद उसे एक बड़ा झटका लगने वाला है।
अनुपमा ने की डांस कंप्टीशन के लिए पूजा
अनुपमा के आज के प्रोमों में दिखाया जाता है कि, अनुपमा अपने आने वाले डांस कंप्टीशन के लिए पूरी टीम के साथ गणेश जी की पूजा अर्चना करती है और जिसके बाद वह अपनी पूरी टीम के साथ डांस कंप्टीशन वाली जगह पर पहुंचती है। लेकिन जैसा कि हमें पता ही है कि अनुपमा और उसकी टीम को नापसंद करने वाले लोग हर जगह उसकी बेइज्जती करने के पहुंच ही जाते हैं तो यहां भी उसके साथ ऐसा ही कुछ होता है।
एक बार फिर हुई अनुपमा के टीम की बेइज्जती
अनुपमा पूजा करके जैसे ही कंप्टीशन हॉल में पहुंचती है तो उसके सामने उस डांस कंप्टीशन में भाग लेने वाला एक युवा जोड़ा पहुंचता है। वह युवा जोड़ा अनुपमा और उसकी टीम को देखकर हंसने लगता है और उनकी बेइज्जती करने पर उतर आता है। जैसा कि आपको पता ही है कि अनुपमा और उसकी टीम में ज्यादातर अधेड़ उम्र की औरतें शामिल हैं। बस इसी का मजाक बनाते हुए वह युवा जोड़ा अनुपमा और उसकी टीम से कहता है कि, "आंटी जी, आप गलत जगह आ गई हैं, यहां पर कोई, पेंशन या डायटिंग प्लान नहीं बंट रहे हैं"। जिसके बाद वह अनुपमा की टीम पर हंसते हुए वहां से चले जाते हैं। लेकिन अनुपमा धैर्य रखते हुए अपनी टीम को इन नेगेटिव बातों से दूर रहने की सलाह देती है।
डांस ऑर्गनाइजर ने किया अनुपमा की टीम को सतर्क
आगे प्रोमों में दिखाया जाता है कि, डांस ऑर्गनाइजर अनुपमा अनुपमा के हाथों में, सिलेक्शन कार्ड देता है और उसकी टीम "डांस रानीज" का पहले राउंड के लिए स्वागत करता है। जिसके बाद वह अनुपमा से पूछता है कि उसकी टीम में कितने लोग हैं और क्या उसकी पूरी टीम तो आई है? इसपर अनुपमा कहती है कि, "मेरी टीम में हम पांच लोग शामिल हैं"। वह ऑर्गनाइजर अनुपमा की टीम को सतर्क करते हुए कहता है कि, "पांच की टीम है तो पांचों को परफॉर्म करना होगा और यह बहुत जरूरी है"। इसी के साथ वह अनुपमा की टीम "डांस रानीज" को "ऑल द बेस्ट" कहता है।
अनुपमा की बढ़ी मुश्किलें! जसप्रीत ने दिया लास्ट मूवमेंट पर धोखा
आगे प्रोमों में दिखाया जाता है कि, अनुपमा की टीम खुशी से अपनी तैयारी में जुट जाती है। लेकिन तभी ऐसा कुछ होता है जिसे देख पूरी टीम के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। जसप्रीत भागते हुए अनुपमा और उसकी टीम के सामने आती है और अनुपमा से कहने लगती है कि "अनु यार गड़बड़ हो गई! मैंने तुझे अपने लंदन वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया था ना? उसका इंटरव्यू कल की बजाय आज ही है"। यह सुनकर सभी टीम वाले शौक हो जाते हैं और जसप्रीत अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहती है कि, "अनु, अगर मैंने इंटरव्यू नहीं दिया ना तो, मैं लन्दन कभी नहीं जा पाऊंगी"। यह सुनते ही पूरी टीम के होश उड़ जाते हैं और अनुपमा का चेहरा फीका पड़ जाता है।
टीम के आखिरी समय पर जसप्रीत टीम छोड़ने की बात कहती है जिससे पूरी टीम का सपना टूट सकता है। अब अनुपमा इस डांस कंप्टीशन को अपने एक टीममेट के बिना कैसे जीत पाएगी? और क्या ऑर्गनाइजर के पूरी टीम को सतर्क करने के बाद भी अनुपमा इस कंप्टीशन में बनी रहेगी? या फिर उसे एक टीममेट के न होने के कारण इस पूरे कंप्टीशन से बाहर निकाल दिया जाएगा? इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए आपको अनुपमा के आने वाले एपिसोड का इंतजार करना होगा।
Anupama New Promo
यह भी पढ़ें