बिग बॉस 19 में इस साल कई फेरबदल देखने को मिलने वाले हैं। यह शो अब तक का सबसे लंबा शो होने वाला है जो लगभग पांच महीनों तक चलेगा। इस सीजन को सलमान खान के अलावा फराह खान, कारण जौहर और अनिल कपूर होस्ट करेंगे।
Bigg Boss 19: कलर्स टीवी और सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही अपने प्रीमियर को तैयार है। हर बार की तरह इस बार भी फैंस इस रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स द्वारा शो को कुछ अलग तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, शो की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए मेकर्स पुराने खिलाड़ियों की एंट्री करने जा रहे हैं और इसकी अवधि में भी फेरबदल करने जा रहे हैं।
बिग बॉस 19 में फेरबदल, तीन महीने बाद ही मिल जाएंगे Top 6 खिलाड़ी!
बिग बॉस 19 में फैंस को एक बार फिर काफी फेरबदल देखने को मिलेगा। टेलीचक्कर की मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सीजन में फैंस को सिर्फ तीन महीने बाद ही अपने टॉप 6 खिलाड़ी मिल जाएंगे। जिसके बाद अगले दो महीनों में पिछले सीजनों के उन मझे हुए खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा जिन्होंने पुराने सीजनों में अपनी धाक जमाई थी। बता दें कि, टीवी से लेकर कई बड़े स्टार तक को पहले ही शो ऑफर हो चुका है।
पिछले साल के खिलाड़ी करेंगे नए खिलाड़ियों की नाक में दम
यह सीजन पिछले कुछ सीजनों के मुकाबले दमदार होने वाला है। मेकर्स ने इस सीजन को एंटरटेन बनाने के लिए इसमें सब कुछ झोंक दिया है और इस सीजन में फैंस को बहुत एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। जैसा कि हमने पहले बताया कि सिर्फ तीन महीनों में ही इस सीजन में टॉप 6 खिलाड़ियों को अलग कर लिया जाएगा जिसके बाद पिछले सीजन के मझे हुए खिलाड़ी इन नए खिलाड़ियों की नाक में दम करेंगे और उनका इम्तिहान लेंगे।
यह सबसे ज्यादा महीनों तक चलने वाला सीजन, सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ तीन महीनों का!
रियलिटी शो बिग बॉस के मेकर्स चाहते हैं कि, इस शो को तीन महीने बाद दोबारा से रिस्टार्ट करें। दरअसल बिग बॉस 19 इस साल पांच महीनों तक चलने वाला है जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा महीनों तक चलने वाला सीजन होगा। मेकर्स अपनी और से शो को सक्सेस बनाने में पूरी जान लगा रहे हैं। वह इस सीजन को ऐसा बनाना चाहते हैं जिससे दर्शकों को नाराज होने का मौका ही ना मिले। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो को तीन माह के बाद फराह खान, कारण जौहर और अनिल कपूर होस्ट करेंगे। क्योंकि सलमान खान का इस शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ तीन महीनों का ही है।
यह भी पढ़ें