Elvish Yadav और Kriti Mehra के ब्रेकअप पर पहली बार कुछ चीजें निकलकर सामने आई है। उनके टीममेट Sameer Monga ने Apka Apna Podcast को दिए पॉडकास्ट में बताया कि, Elvish Yadav और Kriti Mehra का ब्रेकअप क्यों हुआ था?
Elvish Yadav And Kriti Mehra Break-up: क्यों हुआ था Elvish Yadav और Kriti Mehra का ब्रेकअप? टीममेट Sameer Monga ने Reveal किया ब्रेकअप का असली Reason
Elvish Yadav और Kriti Mehra के ब्रेकअप पर अब तक न तो Elvish Yadav की ओर से कोई रिप्लाई आया और न ही Kriti Mehra की तरफ से कोई रिप्लाई आया था। लेकिन हाल ही में उनके पुराने टीममेट Sameer Monga ने Apka Apna Podcast को दिए पॉडकास्ट में इन दोनों के ब्रेकअप पर पहली बार बात करते हुए बताया कि, इन दोनों का अलग होने का असली कारण क्या था?
Sameer Monga ने Elvish Yadav और Kriti Mehra के ब्रेकअप पर क्या किया Reveal?
कभी Elvish Yadav और Kriti Mehra के टीममेट रहे Sameer Monga ने Apka Apna Podcast को दिए पॉडकास्ट में इन दोनों के ब्रेकअप के कारण को पहली बार रिवील करते हुए बताया कि, "कृति मेहरा का जब ब्रेकअप हुआ था, उस समय उनके पिता भी एक्सपायर हुए थे यह दोनों घटनाएं उसी समय हुई थी। उस समय मैं, कृति और सैंडी जिसको सपोर्ट करते थे उसी के साथ रहते थे। उस समय हम बहुत अच्छे दोस्त थे और साथ में मस्ती करते थे और एक साथ शूट भी करते थे। उस समय हमने एक साथ फेसबुक के लिए शूट करने का भी सोचा था और हम अपने काम को भी बढ़ा रहे थे। जब ब्रेकअप हुआ था तब एल्विस के साथ चार जने खड़े थे और कृति के ब्रेकअप के समय उसके पिता भी एक्सपायर हुए थे। हम थोड़े इमोशनल हैं तो हमारे लिए काम वाम कुछ मैटर नहीं करता"।
"हालांकि उस समय पर एल्विस शूट भी कम करता था और उसके शोज़ भी कम होते थे। लेकिन मेरा और सैंडी का कृति को पूरा सपोर्ट था और अभी भी है चाहे हम अपनी लाइफ में बिजी भी है तभी भी उसको पूरा सपोर्ट है। क्योंकि वह हमारी एक इमोशनल वाली दोस्त है क्योंकि उसने उसने बहुत कुछ देखा है। किसी के घर परिवार से कोई चले जाना वह एक बहुत बड़ी चीज होती है इन सब चीजों से बहुत बड़ी चीज होती है। उस मूवमेंट पर अगर हम साथ नहीं हैं तो? मेरे हिसाब से मेरी कोई दोस्त है या कोई भी मेरा दोस्त है अब उस मूवमेंट में अगर हम उसके साथ नहीं हैं तो वह दोस्ती है ही नहीं वह सिर्फ मतलब है"।
Sameer Monga ने बताया Elvish Yadav को मतलबी।
समीर ने बताया कि, जो दोस्त दुख में काम न आए वह दोस्त है ही नहीं बल्कि वह मतलबी है। उन्होंने आगे पॉडकास्ट में बताया कि, "जैसे ही उस बंदी के जिंदगी में दुख आया कोई भी उसके पास नहीं गया। उस समय जब उस बंदी को एक इमोशनल सपोर्ट की आवश्यकता थी तब उस समय पर सिर्फ हम लोग उसके साथ खड़े हुए और इसे असली बॉन्ड कहते हैं"। वह आगे उनके ब्रेकअप पर कहते हैं कि,"अगर उस समय आपका यह बॉन्ड ब्रेक भी हो रहा है तो कोई दिक्कत नहीं, अभी यह वाला बॉन्ड जरूरी है इसको साथ लेना है, तो यह चीज थी जिसकी वजह से फ्रेंडशिप टूटी"।
Elvish Yadav और Kriti Mehra का Relationship
Elvish Yadav और Kriti Mehra पिछले काफी सालों से अच्छे दोस्त थे। दोनों के फैंस आज भी इन दोनों की केमिस्ट्री को बहुत मिस करते हैं पर इन दोनों की केमिस्ट्री अब सिर्फ इनकी पुरानी यूट्यूब वीडियोस में ही दिखाई देती है। इन दोनों के रिलेशन की शुरुआत हंसराज कॉलेज से शुरू हुई थी जहां यह दोनों पढ़ाई करते थे। जिसके बाद इन्होंने यूट्यूब के लिए साथ में कई सारी शॉर्ट वीडियो बनाई। यह अपनी वीडियोस को एल्विस यादव के यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते थे जिसके बाद अपने पिता के कहने पर कृति ने भी अपना एक नया यूट्यूब चैनल बनाया। हालांकि अभी तक दोनों के ब्रेकअप की कोई खबर सामने नहीं आई थी लेकिन कोविड के बाद कृति के पिता के निधन के बाद दोनों ने अपने 8 साल के रिलेशन को तोड़ने का फैसला किया और दोनों अलग हो गए।
Sameer Monga Podcast On Apka Apna Podcast
यह भी पढ़ें