दो पत्थर बजाकर दिल पर चलाई छुरियां गाना गाते हुए वायरल हुए राजू कलाकार को मिलेगा सोनू निगम के साथ गाने का मौका। टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की एक साथ गाते हुए वीडियो शेयर की है।
Viral Raju Kalakar: आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि 'ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है' दिल पर चलाई छुरियां से वायरल हुए राजू कलाकार पर भी यह कहावत एकदम फिट बैठती है। उनके साथ भी आजकल कुछ ऐसा ही हो रहा है उनकी किस्मत उनपर इतनी मेहरबान हो गई है कि पिछले कुछ दिनों में ही उन्हें वह सब कुछ मिल गया जो शायद उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा। उनके पास एक अनोखा टैलेंट है जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। उनकी इस वायरल वीडियो के बाद अब उन्हें टी सीरीज की और से गाने का ऑफर मिला है।
टी-सीरीज ने दिया राजू कलाकार को काम करने का मौका
राजू कलाकार के दिल पर चलाई छुरियां वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्हें देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज में काम करने का मौका मिला है। क्योंकि सोनू दिल पर चलाई छुरियां गाने के असली गायक हैं इसलिए टी सीरीज ने राजू को सीधे सोनू निगम के साथ गाने का मौका दिया है। टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राजू और सोनू का एक साथ गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए टी-सीरीज ने कैप्शन में लिखा कि "आप इसे गुनगुना रहे हैं... अब इसे पहले जैसा सुनने के लिए तैयार हो जाइए। इस सोमवार कुछ खास आ रहा है!"। उनकी इसी लाइन से अंदाजा लगाया जा रहा है की सोनू और राजू का एक साथ कोई नया गाना आने वाला है।
राजू की वीडियो वायरल होने की कहानी दिलचस्प है
राजू कलाकार की वीडियो वायरल उसके दोस्त राजन काली की वजह से हुई थी। कुछ दिनों पहले ही राजू अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। तभी राजू वहां से गुजर रहा था और राजन ने उसे देखा और उसे अपने पास बुला लिया। राजन ने वहां बैठे अपने दोस्त की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह बहुत टेंशन में है। इस पर राजू ने कहा कि भाई मेरे पास एक टैलेंट है अगर आप बोलेंगे तो में आप लोगों को दिखाऊं? राजन ने राजू के टैलेंट को देखने के लिए हामी भर दी जिसके बाद राजू ने उनके सामने पत्थर उठाकर दिल पर चलाई छुरियां गाना गा दिया। क्योंकि राजू ने उन दो पत्थरों को इस तरह से बजाय था मानों कोई वाद्य यंत्र बज रहा है इसलिए राजन ने इसका वीडियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम पर डाल दिया।
राजन को भी नहीं पता था कि उनकी यह वीडियो रात भर में ही इतनी वायरल हो जाएगी। अब तक इस वीडियो को 185 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस वीडियो पर 17 मिलियन से भी ज्यादा लाइक हो चुके हैं। उनकी इस वीडियो को दिल पर चलाई छुरियां गाना के असली गायक सोनू निगम ने भी लाइक किया है। राजू अब एक सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। राजू खुद इस बात से हैरान है और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वह रातों रात एक स्टार बन चुके हैं।
फेमस होने से पहले राजू क्या काम करते थे?
राजू का जन्म राजस्थान में हुआ है और वह कठपुतलियों का खेल और ढोल बजाने का काम करते हैं। राजू एक गरीब परिवार से आते हैं और इन्हीं कामों को करके अपना गुजर बसर करते हैं। लेकिन अब उनकी किस्मत पलट चुकी है और अब वह एक स्टार है। टी सीरीज के साथ काम करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में और भी बढ़ोतरी आयेगी।
यह भी पढ़ें