शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को बॉक्स ऑफिस पर दो दिन पूरे हो चुके हैं और इस फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ 73 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। शनाया अभी तक की सबसे ठंडी डेब्यू करने वाली स्टारकिड्स बन चुकी है।
Shanaya Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर ने फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। वहीं अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है जिसके बाद शनाया को अब तक की सबसे खराब डेब्यू करने वाली स्टारकिड्स के रूप में देखा जा रहा है। उनकी इस डेब्यू फिल्म का दो दिन में ही ऐसा हाल हुआ है जिसे देखकर खुद शनाया भी हैरान है।
कौन है बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शनाया कपूर?
शनाया कपूर बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर और टीवी अभिनेत्री महीप कपूर की बेटी हैं। जैसे तैसे शनाया कपूर फिल्मों में डेब्यू कर पाई थी और बेटी को लॉन्च करने के लिए पिता संजय कपूर ने हर संभव कोशिश की थी उन्होंने हर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद उन्हें इस फिल्म में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन उनकी पहली ही फिल्म ने उनके सारे सपने तोड़ दिए हैं। इससे पहले शायद ही किसी स्टारकिड्स की पहली फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ होगा।
शनाया ने विक्रांत मैसी के साथ किया बॉलीवुड में डेब्यू
शनाया ने विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू किया है। कुछ ही दिनों पहले बीते 11 जुलाई को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। सैनिकल की रिपोर्ट के अनुसार शनाया की पहली फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 30 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 43 लाख रुपए जुटाए। अब तक इस फिल्म ने 73 लाख रुपए की कमाई की है जबकि फिल्म की लागत 50 करोड़ रुपए है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगता है कि यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी।
स्टारकिड्स को पब्लिक ने नकारा, अच्छी कहानी देख कर जा रहे थियेटर
एक समय था जब पब्लिक स्टारकिड्स की फिल्में देखने के लिए बेताब हुआ करते थे लेकिन अब सिनेरियो बदल चुका है और जनता को अब स्टारकिड्स से कोई मतलब नहीं है उन्हें बस एक अच्छी कहानी की तलाश है। जनता अच्छी कहानी देख कर ही थियेटर जा रही है और ऐसी कहानियों को वह अपना भरपूर प्यार भी दे रहे हैं। एक समय था जब आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ देती थीं वहीं अब उनकी सितारे जमीन पर 200 करोड़ के लिए भी स्ट्रगल कर रही है। शनाया की फिल्म पर भी इसी का असर पड़ रहा है हालांकि मेकर्स ने फिल्म की कमाई पर बुरा असर न पड़े इसके लिए पब्लिक रिव्यूज भी नहीं दिए। वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को देखकर अपने-अपने रिव्यूज जरूर दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें