Kesari Chapter 2 Movie Review In Hindi

Kesari Chapter 2 Movie Review In Hindi
Kesari Chapter 2 Movie Review In Hindi

Average Rating: 3.42/5
Total Experts Reviews Count: 8
Positive: 6
Negetive: 0
Neutral: 2


Kesari Chapter 2 Movie Review By Komal Nahata  (Filminformation)

Rating - -
Review -

"कुल मिलाकर, केसरी चैप्टर 2 बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही है। अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत के बावजूद, फिल्म अंततः बहुत अच्छा व्यवसाय करेगी क्योंकि सुपर-स्ट्रॉन्ग वर्ड ऑफ़ माउथ कलेक्शन में उछाल आएगा। शहरों और मल्टीप्लेक्स में व्यवसाय छोटे केंद्रों और सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों की तुलना में बेहतर होगा।"


Visit For Full Review


Kesari Chapter 2 Movie Review By Smita Srivastava(Jagran)

Rating - 2.5/5
Review -

"यह फिल्‍म रघु पलात और पुष्‍पा पलात द्वारा लिखी किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। किताब पढ़ते हुए कई बार आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन फिल्‍म देखते हुए आप कहीं से भी शुक (हिलाकर रख देना) नहीं होते।"


Visit For Full Review


Kesari Chapter 2 Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)

Rating - 3/5
Review -

"फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को जो बात दूसरी फिल्मों से अलग और आला बनाती है, वह है इसका विषय। जलियांवालाबाग कांड के बारे में शायद ही ऐसा कोई पढ़ा लिखा भारतीय हो जो न जानता हो। फिल्म की शुरुआत जिस तरह से होती है, वह दर्शक को भीतर तक झकझोरती भी है, लेकिन इसमें चूंकि ‘छावा’ जैसा किसी खास धर्म के प्रति विरोध नहीं है लिहाजा भावनाएं उफनाने के बाद उबलने की कगार तक तो आती हैं, लेकिन जैसा गुस्सा फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ या ‘छावा’ देखकर वर्ग विशेष के विरुद्ध स्वाभाविक रूप से पनपता है, वैसा कुछ इस फिल्म को पूरा देखने के बाद दर्शक के साथ उसके घर तक नहीं जाता।"


Visit For Full Review


Kesari Chapter 2 Movie Review By Hungama News Network(Bollywood Hungama)

Rating - 3.5/5
Review -

"कुल मिलाकर, केसरी चैप्टर 2 एक कठोर कोर्टरूम ड्रामा है और अभिनय और ट्रीटमेंट के कारण और साथ ही इसलिए भी कि यह भारतीय इतिहास के एक अनकहे और चौंकाने वाले अध्याय को बताता है, सफल है। बॉक्स ऑफिस पर, इसे टिके रहने और एक लाभदायक उद्यम के रूप में उभरने के लिए मजबूत वर्ड ऑफ़ माउथ की आवश्यकता होगी। केवल वयस्कों की रेटिंग इसके व्यवसाय को कुछ हद तक सीमित कर सकती है।"


Visit For Full Review


Kesari Chapter 2 Movie Review By Dhaval Roy(NBT)

Rating - 3.5/5
Review -

"जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय इतिहास का वो अध्याय है, जो आज भी रूह कंपा देता है। हम सभी ने बचपन से किताबों और बड़ों से इस नृशंस नरसंहार की दास्‍तान सुनी और पढ़ी है। इससे जुड़े ब्रिटिश हुकूमत को हिला देने वाले इस कम चर्चित मामले को पर्दे पर जिस गंभीरता और गहनता से उकेरा गया है, वह आपके अंदर से हर जरूरी भाव को बाहर लाने का काम करता है। 'केसरी चैप्‍टर 2' एक मनोरंजक, गंभीर, रोमांचक और दमदार एक्‍ट‍िंग से सजी फिल्‍म है। एक ऐसी मूवी, जो हर किसी के लिए कम से कम एक बार देखने लायक जरूर है।"


Visit For Full Review


Kesari Chapter 2 Movie Review By Sonali Naik(TV9)

Rating - -
Review -

"फिल्म की कहानी अक्षय कुमार के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, फिल्म शुरू होने के 10 मिनट के बाद अक्षय कुमार की एंट्री होती है और फिर आखिरी फ्रेम तक वहीं स्क्रीन पर छा जाते हैं. अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल (वकील) का किरदार निभाती हैं, अपनी एक्टिंग से वो फिल्म में सरप्राइज करती है. एक नए वकील की बॉडी लैंग्वेज, उसके चेहरे के एक्सप्रेशन उन्होंने बखूबी से दिखाए हैं. आर माधवन को इस तरह के किरदार करने चाहिए. उन्हें देखकर मजा आ जाता है."


Visit For Full Review


Kesari Chapter 2 Movie Review By Jaya Dwivedi(India Tv)

Rating - 4/5
Review -

"'केसरी चैप्टर 2' एक मस्ट वॉच फिल्म है। ये सच, इंसाफ और दर्द की कहानी है, जिसे पूरी इमांदारी से पेश किया गया है। भारतीय इतिहास के एक अनकहे और चौंकाने वाले अध्याय को बयां करती इस कहानी जरूर एक मौका मिलना चाहिए।"


Visit For Full Review


Kesari Chapter 2 Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 4/5
Review -

"करण सिंह त्यागी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने फिल्म को लिखा है और करण सिंह त्यागी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. ये दोनों इस फिल्म के हीरो हैं. इन दोनों ने जो कमाल का काम किया है उसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. फिल्म के हर फ्रेम पर मेहनत की है. हर किरदार को उतना इस्तेमाल किया है जितना जरूरी है. हर किरदार को हर सीन को कमाल तरीके से लिखा गया है. तारीफ करण जौहर की भी होनी चाहिए कि उन्होंने ऐसे सिनेमा को सपोर्ट किया और ऐसा सिनेमा बनाया."

Post a Comment

Previous Post Next Post