Jaat [Sunny Deol] Movie Review In Hindi

Jaat [Sunny Deol] Movie Review In Hindi

Average Rating: 3.21/5
Total Experts Reviews Count: 8
Positive: 6
Negetive: 1
Neutral: 1


Jaat Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)

Rating - -
Review -

"कुल मिलाकर, जाट सिर्फ़ आम लोगों के लिए है। इसलिए यह सिंगल स्क्रीन सिनेमा और छोटे केंद्रों में तो चलेगी, लेकिन मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में इसका कारोबार उम्मीद से कम रहेगा। महिलाओं, परिवारों और उच्च वर्ग को यह फिल्म पसंद नहीं आएगी। इसलिए, अंतिम रूप से यह फिल्म टिकट खिड़कियों पर ज़्यादा नहीं चल पाएगी और घाटे का सौदा साबित होगी। हरियाणा में इसका कारोबार बहुत अच्छा रहेगा, इसकी स्पष्ट वजहें हैं।"


Visit For Full Review


Jaat Movie Review By Ashish Rajendra(Jagran)

Rating - 3.5/5
Review -

"वीरा सिम्हा रेड्डी और क्रैक जैसी बेहतरीन साउथ फिल्में बनाने वाले गोपीचंद मलिनेनी ने जाट में पूरा साउथ टेस्ट दिया है। जाट की पटकथा का विशेष ध्यान रखते हुए उन्होंने ऑडियंस की डिमांड पर कंटेंट की नब्ज को वारीके से समझते हुए तैयार किया। सनी के एक्शन पर बैकग्राउंड स्कोर भी काफी हद तक प्रभावित करेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो गोपीचंद और सनी देओल का हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा जाट एक फुल पैसा वूसल मूवी है।"


Visit For Full Review


Jaat Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)

Rating - 2.5/5
Review -

"कुल मिलाकर इसमें चार एक्शन डायरेक्टर है। साउथ वाले राम लक्ष्मण हैं, पीटर हाइन भी हैं और सबने मिलकर आपस में फिल्म के कोई दो दर्जन एक्शन सीक्वेंस में से छह-छह बांट लिए दिखते हैं। अब इस फिल्म में कहानी बस इन सारे एक्शन सीन्स को जोड़ने के लिए चाहिए और ये कहानी चूंकि शीर्षासन की तरह खुलती चलती है लिहाजा दर्शकों के मन में तनाव बढ़ते रहना लाजिमी है। दर्शक सनी देओल की एंट्री आदि पर तालियां बजाएंगे या नहीं, इस पर शक हुआ तो निर्देशन ने इसका इंतजाम फिल्म में ही कर दिया है। ढाका की जेल का उसे ‘बुलडोजर’ बताया जाता है, एक बार तो यही लगता है कि फिल्म का नाम ‘जाट’ की बजाय ‘बुलडोजर’ ही बढ़िया रहता।"


Visit For Full Review


Jaat Movie Review By Sonali Naik(TV9)

Rating - 3.5/5
Review -

"खूब एक्शन, शानदार बैकग्राउंड स्कोर, सीटीमार डायलॉग से भरपूर जाट हमें दो चीजें सिखाती है, सॉरी तुरंत बोल देना चाहिए और सनी पाजी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. कुछ चीजें खटकती भी हैं, जैसे के रंग को लेकर टिप्पणी करना, बॉडी शेमिंग वाले डायलॉग. इन चीज़ों से परहेज़ किया जा सकता था. अयोध्या से निकली हुई ट्रेन के बैकड्रॉप में हिंदी की जगह इंग्लिश और तेलुगू का इस्तेमाल, राम भगवान के गाने में अघोरियों का डांस, इनमें थोड़ा सुधार हो सकता था. बाक़ी फिल्म बहुत ही धमाल है और इसे थिएटर में जाकर जरूर देखना चाहिए."

Visit For Full Review


Jaat Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 3.5/5
Review -

"Gopichand Malineni का डायरेक्शन अच्छा है. उन्होंने हर किरदार को अच्छा स्पेस दिया है और सनी देओल को सही तरीके से इस्तेमाल किया है लेकिन उनके होने के बाद भी बाकी हर किरदार के साथ इंसाफ किया है. वो एक मसाला फिल्म बनाना चाहते थे और उन्होंने इसी पर फोकस किया और एंटरटेन करने में कामयाब रहे. गोपीचंद ने ही Srinivas Gavireddy के साथ मिलकर ये कहानी लिखी है और उनकी कहानी ठीक है. ये फिल्म अपने ट्रीटमेंट की वजह से मजेदार लगती है."

Visit For Full Review


Jaat Movie Review By Ishika Jain(News 24)

Rating - 3.5/5
Review -

"सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने बेहद शानदार काम किया है। सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, स्वरूपा घोष की भी तारीफ होनी चाहिए। फिल्म में कई सारे बेहतरीन कलाकारों के स्पेशल अपीयरेंस हैं, जैसे राम्या कृष्णन, जगपति बाबू, उपेंद्र लिमये, मुरली शर्मा, मकरंद देशपांडे। ये जब स्क्रीन पर आए तो छा गए। अगर आप इस हफ्ते कहानी, इमोशन और एक्शन से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘जाट’ सही ऑप्शन है."

Visit For Full Review


Jaat Movie Review By Ashish Lata(Prabhat Khabar)

Rating - 4/5
Review -

"फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की दमदार परफॉर्मेंस है. जबरदस्त एक्शन, शानदार सिनेमैटोग्राफी और लेयर्ड स्टोरीटेलिंग की परफेक्ट पैकेजिंग है. कहानी में समाज पर गहरी और जरूरी बात कही गई है, वो भी इस अंदाज में कि आपको एक सेकंड के लिए भी भाषण जैसा नहीं लगेगा. हर सीन में कुछ कहने को है कभी आंखों से, कभी लहजे से, और कभी सिर्फ एक चुप्पी से। हां, कुछ प्लॉट पॉइंट्स पहले से अंदाज़ा लग जाते हैं, लेकिन ये छोटी-सी कमी उस बड़े अनुभव के सामने कहीं नहीं ठहरती जो ये फिल्म देती है."


Visit For Full Review


Jaat Movie Review By Shwetank(Lallantop)

Rating - 2/5
Review -

"'जाट' एक टिपिकल सनी देओल फिल्म है. इस फिल्म से इससे कुछ भी ज़्यादा होने की उम्मीद रखना बेमानी है. अंग्रेज़ी में जिसे नो ब्रेनर कहते हैं. ये फिल्म क्या करना चाहती है, वो सनी देओल खुद आपको चिल्ला-चिल्लाकर बताते हैं- "इस ढाई किलो के हाथ की गूंज नॉर्थ सुन चुका है, अब साउथ सुनेगा.""


Visit For Full Review


Jaat Movie Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post