HIT 3 Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)
"शैलेश कोलानू का निर्देशन बेहतरीन है। मिकी जे. मेयर का संगीत और मनोज यादव के बोल कारगर हैं। विश्वा रघु की कोरियोग्राफी औसत दर्जे की है। मिकी जे. मेयर ने बैकग्राउंड म्यूजिक का शानदार काम किया है। सानू जॉन वर्गीस की सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है। एक्शन और स्टंट सीन बेहतरीन हैं। श्रीनागेंद्र तंगाला की प्रोडक्शन डिजाइनिंग उपयुक्त है। कार्तिका श्रीनिवास का संपादन शानदार है। डबिंग बहुत अच्छी है। कुल मिलाकर, हिट: द थर्ड केस एक अच्छा मनोरंजन करने वाली फिल्म है, जिसमें नानी और रोमांचक एक्शन इसके प्रमुख आकर्षण हैं।"
HIT 3 Movie Review By Jyotsna Rawat(Punjab Kesari)
"फिल्म हिट द थर्ड केस सैलेश कोलानू द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक सीन है जिनमें जबरदस्त एक्शन और थ्रील देखने को मिलेगा। फिल्म के हर मोड़ पर कुछ नया और ससपेंस भरा है यही नहीं इसमें कई सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। हर सीन को काफी बारीकी से दिखाया गया। फिल्म में कई ऐसे सीन भी हैं जो आप शायद न देख पाओ जो बेहद दर्दनाक है लेकिन नानी की एक्टिंग और सैलेश की डायरेक्शन ने उसे एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है।"
HIT 3 Movie Review By Himanshu Soni(News 24)
"डायरेक्शन और लेखन की बात करें तो शैलेश ने कहानी में सस्पेंस और थ्रिल भरपूर रखा है। फिल्म पहले ही हाफ से दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखती है और क्लाइमैक्स में सारे छोर एक साथ जुड़ते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी प्रभावशाली है, जिसका श्रेय मिकी जे मेयर को जाता है। फाइट सीक्वेंस हों या मर्डर मिस्ट्री, ‘हिट: द थर्ड केस’ की सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग दोनों ही शानदार हैं।"
HIT 3 Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)
"ये फिल्म अपने ट्रीटमेंट की वजह से बढ़िया है. इसमें कोई मास्टर स्टोरी नहीं है लेकिन गजब का कन्विक्शन और कमाल का ट्रीटमेंट है. फिल्म पहले फ्रेम से आपको बांध लेती है जब नानी खुद जेल में है और फ.र जो होता है वो आपको हैरान करता रहता है, लेकिन सेकेंड हाफ में आपको गजब का मजा आता है. जब स्किवड गेम भी देखने को मिलता है और इतना रॉ एक्शन होता है कि आप हैरान रह जाते हैं. कई बार आंखें बंद कर लेते हैं. इसे मार्के के पापा कह लीजिए या एनिमल का प्रो मैक्स वर्जन लेकिन यहां हर हथियार इस्तेमाल होता है. नानी के फैन हैं तो हर हाल में देखिए, नहीं हैं तो देखकर हो जाएंगे."
HIT 3 Movie Review By Rahul Yadav(Jansatta)
"किसी फिल्म की पूरी कहानी अच्छी हो, दमदार एक्टिंग के साथ बेहतरीन स्टार कास्ट हो और अगर उसका क्लाइमैक्स कसा हुआ ना हो तो उस फिल्म का सारा मजा ही किरकिरा हो जाता है। लेकिन, ‘हिट द थर्ड केस’ का क्लाइमैक्स को अल्टीमेट लेवल का रहा है। इसे देख आपकी रूह तक कांप उठेगी। डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने अपने बेहतरीन डायरेक्शन से क्लाइमैक्स तो कमाल का बनाया है, जिससे आपकी पलक तक नहीं झपकेगी और जानने के लिए क्यूरियोसिटी बढ़ जाएगी कि आगे क्या होगा।"