Raid 2 [Ajay Devgon] Movie Review In Hindi

Raid 2 [Ajay Devgon] Movie Review In Hindi

Average Rating: 3.0/5
Total Experts Reviews Count: 8
Positive: 7
Negetive: 0
Neutral: 1


Raid 2 Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)

Rating - -
Review -

"राज कुमार गुप्ता का निर्देशन दिलचस्प और आकर्षक दोनों है। उन्होंने काफी मनोरंजक फिल्म बनाई है। संगीत अच्छा है। नशा गीत सबसे अच्छा है जबकि कमले बहुत मधुर है। दिल्लगी नंबर औसत दर्जे का है। गीत उपयुक्त हैं। गानों का फिल्मांकन अच्छा है आरपी यादव की एक्शन और स्टंट कोरियोग्राफी रोमांचकारी है। रीता घोष ने प्रोडक्शन डिजाइनिंग का परिपक्व काम किया है। संदीप फ्रांसिस का संपादन बहुत ही शानदार है। कुल मिलाकर, रेड 2, रेड का एक योग्य उत्तराधिकारी है और यह सभी को संतुष्ट रखेगा क्योंकि यह एक अच्छा मनोरंजन है।"


Visit For Full Review


Raid 2 Movie Review By Pratik Shekhar(News 18)

Rating - 2.5/5
Review -

"‘रेड’ के बाद ‘रेड 2’ के निर्देशन की जिम्मेदारी भी राज कुमार गुप्ता को दी गई. फिल्म का निर्देशन तो अच्छा है, लेकिन कमजोर कहानी की वजह से ‘रेड 2’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती. वैसे, आप इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं."


Visit For Full Review


Raid 2 Movie Review By Pallavi(Aaj Tak)

Rating - 3.5/5
Review -

"अपनी राइटर्स की टीम रितेश शाह, जयदीप यादव, करण व्यास और अक्षत तिवारी के साथ मिलकर राज कुमार गुप्ता ने बढ़िया कहानी तैयार की है, जिसके ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ-साथ किरदार भी मजेदार हैं. और फिर राज कुमार गुप्ता ने अपना हुनर दिखाते हुए अपनी कहानी को बढ़िया ढंग से पर्दे पर उतारा है, जो काबिल-ए-तारीफ है. फिल्म के क्लाइमेक्स में चला पैसा ये पैसा गाना सुनकर आप भी झूम उठेंगे. यही डायरेक्टर के बढ़िया विजन का नमूना है."


Visit For Full Review


Raid 2 Movie Review By Rekha Khan(NBT)

Rating - 3/5
Review -

"निर्देशक राज कुमार गुप्ता के लिए प्लस पॉइंट ये था कि फिल्म की बैक स्टोरी और मेन किरदार अमय पटनायक की बेखौफ करतूतों से दर्शक परिचित हैं। यही वजह है कि ऑडियंस इस किरदार से तुरंत कनेक्ट हो जाती है, मगर फर्स्ट हाफ में राज कुमार माहौल को सेट करने में काफी वक्त लगा देते हैं। इसलिए फिल्म का पहला भाग सुस्त मालूम होता है, पर इंटरवल पॉइंट और उसके बाद सेकेंड हाफ में कहानी एंगेजिंग, मजेदार और थ्रिल से भरपूर बन जाती है। 'रेड फ्रेंचाइजी' के चाहने वाले और कलाकारों के दमदार अभिनय के लिए ये फिल्म देखी जा सकती है।"


Visit For Full Review


Raid 2 Movie Review By Ashish Tiwari(Dainik Bhaskar)

Rating - 3.5/5
Review -

"अगर आपको 'रेड' पसंद आई थी, तो 'रेड 2' भी निराश नहीं करेगी। यह एक एंगेजिंग क्राइम-थ्रिलर है जिसमें मजबूत परफॉर्मेंस, राजनीति बनाम ईमानदारी की लड़ाई, और मनोरंजक पटकथा का संतुलन देखने को मिलता है। कुछ कमजोरियां जरूर हैं, लेकिन फिल्म देखने लायक है।"


Visit For Full Review


Raid 2 Movie Review By Narendra Saini(NDTV)

Rating - 2.5/5
Review -

"रेड के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता हैं जिन्होंने रेड का भी निर्देशन किया था. लेकिन फिल्म के सेट टोन से ही खेलने की कोशिश करते हैं. निर्देशन जस का तस है. वही रेड, वही लोगों का गुस्सा, वही महल और वही सब बातें जो देखी हुई हैं. कुल मिलाकर उन्होंने नए डिब्बे में पुराना माल ही पैक कर दिया है. राज कुमार गुप्ता का निर्देशन कुल मिलाकर औसत रहता है. सिंघम में अजय देवगन को पूरी तरह से भगवान बनाकर पेश किया गया था और रेड 2 में भी उनकी साथी सरकारी अफसर सरेआम उनके पांव छूते नजर आते हैं. अजय देवगन को सिनेमा में लेकर जिस तरह की यह इमेज बन रही है, वह भी थोड़ी अजीब लगती है."


Visit For Full Review


Raid 2 Movie Review By Vartika Tolani(Live Hindustan)

Rating - 3/5
Review -

"अगर आपको ‘रेड’ पसंद आई थी तो आपको ‘रेड-2’ भी पसंद आएगी। हालांकि, बहुत ज्यादा उम्मीदें मत रखिएगा क्योंकि यहां विलन को ताकवर दिखाया गया, लेकिन सिर्फ तब तक जब तक अमय पटनायक से उसकी मुलाकात नहीं होती है। जैसे ही अमय पटनायक आता है, विलन की बहुत कमजोर दिखने लगता है।"


Visit For Full Review


Raid 2 Movie Review By Jaya Dwivedi(India TV)

Rating - 3/5
Review -

"कुल मिलाकर रेड 2 पहले पार्ट से तो बेहतर नहीं है। फिल्म की कहानी में कई खामियां हैं, लेकिन अजय देवगन और रितेश का काम शानदार है और यही इसे देखने लायक बना रहे हैं। फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है, ये एक मनोरंजक फिल्म हैं, जिसमें कई पल आपको हंसाएंगे भी। हां कहानी जरूर थोड़ी स्लो है, लेकिन इसे एक ट्राई दिया जा सकता है।"


Visit For Full Review


Raid 2 Movie Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post