Mission: Impossible 8 Review By Komal Nahata(Filminformation)
"क्रिस्टोफर मैकक्वेरी का निर्देशन बेहतरीन है। उन्होंने फिल्म को शानदार तरीके से बनाया है। मैक्स अरुज और अल्फी गॉडफ्रे का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन है। फ्रेजर टैगगार्ट की सिनेमैटोग्राफी पूरे अंक पाने की हकदार है। एक्शन और स्टंट सीन बेहतरीन हैं। गैरी फ्रीमैन की प्रोडक्शन डिजाइनिंग बेहतरीन है। एडी हैमिल्टन का संपादन बेहतरीन है। डबिंग शानदार है। कुल मिलाकर, मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग एक हिट फिल्म है।"
Mission: Impossible 8 Review By Priyanka Singh(Jagran)
"इस बार निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फिल्म की कहानी एरिक जेंड्रेसन के साथ मिलकर लिखी है। मध्यांतर से पहले फिल्म में बातें, बातें और सिर्फ बातें होती रहती हैं। दूसरे हिस्से में जब इथेन मिशन पर निकल जाता है, तब फिल्म रफ्तार पकड़ती है। उन दर्शकों को कुछ दृश्यों को समझने में दिक्कत हो सकती है, जिन्होंने इस फ्रेंचाइज की पिछली फिल्में नहीं देखी हैं। पिछली फिल्मों के कुछ पात्र, घटनाएं, तिथियों का जिक्र कहानी में है।"
Mission: Impossible 8 Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"मनोरंजन के लिहाज से फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ अच्छी है और तमाम दूसरी हॉलीवुड फिल्मों से बेहतर भी लेकिन इस फ्रेंचाइजी के लिए टॉम क्रूज के अपने बनाए पैमाने पर ये फिल्म पूरी तरह खरी नहीं उतरती। कहीं कुछ कमी सी रह जाती है। पटकथा बहुत ही अपेक्षित रास्ते पर चलते हुए अपना सफर पूरा करती है। कुछ भी ऐसा नहीं होता फिल्म में कि दर्शक अपनी सीटों से उछल पड़ें। बस एक जगह ऐसा होते होते रह जाता है जब पहली ‘मिशन इंपॉसिबल’ फिल्म के कलाकार रॉल्फ सैक्सन नजर आते हैं।"
Mission: Impossible 8 Review By Prashant Jain (NBT)
"फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वैरी ने निश्चित रूप से बेहद भव्य अंदाज में एक जोरदार कहानी को पर्दे पर उतारा है। खासकर मौजूदा एआई और न्यूक्लियर पावर के दौर में उनकी फिल्म दर्शकों को इनकी चुनौतियों और खतरों से रूबरू कराती है। फिल्म की शुरुआत पिछली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए होती है, लेकिन इंटरवल से पहले इसकी भूमिका बनाने में उनका काफी वक्त बीत जाता है। इसके चलते कई बार दर्शकों का ध्यान भटकता है। हालांकि इंटरवल के बाद कहानी फिर से ट्रैक पर आ जाती है और क्लाईमैक्स तक बेहद तेजी से रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ती है।"
Mission: Impossible 8 Review By Ashish Tiwari(Dainik Bhaskar)
"क्रिस्टोफर मैकक्वैरी का निर्देशन भव्य और गंभीर है, लेकिन इस बार टोन थोड़ा ड्रामेटिक और खिंचा हुआ लगता है। पहले हाफ में फिल्म जरूरत से ज्यादा डायलॉग्स और भूमिका निर्माण में समय लेती है, जिससे गति थम सी जाती है। हालांकि, दूसरे हाफ में जैसे ही टॉम एक्शन मोड में आते हैं, फिल्म जान पकड़ती है।"
Mission: Impossible 8 Review By Sonali Naik(TV9)
"अपनी कुछ कमियों के बावजूद, ‘मिशन इम्पॉसिबल’ एक ऐसी फिल्म है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे. दुनिया के सबसे बड़े एक्शन हीरो को अपनी जान पर खेलते हुए देखना किसी विज्युअल ट्रीट से कम नहीं है. और यकीन मानिए, फिल्म का अंत ऐसा है कि आप सीट से उछल पड़ेंगे. 100 बात की एक बात अगर आप दिमाग को किनारे रखकर सिर्फ रोमांच और एड्रेनालिन रश चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है."