The Royals (Netflix) Web Series Review In Hindi

The Royals (Netflix) Web Series Review In Hindi

Average Rating: 2.4/5
Total Experts Reviews Count: 5
Positive: 3
Negetive: 2
Neutral: 0


The Royals (Webseries) Review By Pallavi(Aaj Tak)

Rating - 2/5
Review -

"इस सीरीज में सस्पेंस, ड्रामा, रॉयलनेस, रोमांस, इंटीमेसी सबकुछ है, लेकिन मजा बहुत कम है. चीजों का बहुत आगे बढ़ जाना और फिर 2 पल में सबकुछ ठीक भी हो जाता है. शो की शुरुआत काफी आजमाए हुए अंदाज से होती है और फिर चीजें आगे बढ़ते हुए बनावटी होती जाती हैं. शो की लिखाई बेहद कमजोर है और यही इसकी सबसे बड़ी खामी है. इसके अलावा एक्टर्स की परफॉरमेंस भी कई जगह हिल जाती है, जो देखना काफी असहज है."

Visit For Full Review


The Royals (Webseries) Review By Rekha Khan(NBT)

Rating - 2.5/5
Review -

"प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के निर्देशन में राजसी परिवार की कहानी शानदार ढंग से शुरू होती है, मगर एपिसोड्स के बढ़ने के साथ ये बिखर जाती है। स्क्रीनप्ले कहानी की कमजोर कड़ी है, जो एक साथ बहुत सारे मसालों को सही मात्रा में ब्लेंड नहीं कर पाई है। राजसी जिंदगी और सेट डिजाइन शानदार हैं, ख़ासकर राज्याभिषेक वाला सीन, मगर कई ट्रैक्स और मुद्दों के बीच झूलती रहती है।"

Visit For Full Review


The Royals (Webseries) Review By Arshi(Filmydrip)

Rating - 2.5/5
Review -

"वैसे तो इस शो में कुछ भी ऐसा खास नहीं है जिसकी वजह से इसे देखना चाहिए लेकिन हां अगर सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपज़ से आपको यह शो देखना है तो आप इसे देख सकते हैं। यह शो आपका अच्छा खासा समय लेगा । अगर आप बिल्कुल फ्री हैं तो ही यह शो देखें नहीं तो आपको टाइम वेस्ट होने वाली फीलिंग आएगी।"

Visit For Full Review


The Royals (Webseries) Review By Ishika Jain(News 24)

Rating - 3/5
Review -

"पूरे 8 एपिसोड की इस सीरीज में हर एपिसोड करीब 45 मिनट का है। कहानी थोड़ी फीकी और खींची सी नजर आई है। हां, ईशान और भूमि के रोमांस में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। सीरीज में साक्षी तंवर का किरदार हैरान करेगा। वहीं, जीनत अमान के किरदार को इंटरेस्टिंग लिखना चाहिए था। बाकी के कुछ किरदार जैसे विहान सामत, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, उदित अरोड़ा और नोरा फतेही सीरीज में थोड़ -थोड़े सीन्स के लिए हैं। सीरीज का बैकग्राउंड स्कोर और गाने अच्छे हैं, जो लूप पर चलते रहते हैं।"

Visit For Full Review


The Royals (Webseries) Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 2/5
Review -

"नेहा वीणा शर्मा, विष्णु सिन्हा और इती अग्रवाल ने ये सीरीज लिखी है. प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने डायरेक्ट किया है. राइटिंग और डायरेक्शन खराब है, राइटिंग किसी भी सीरीज की जान होती है और यहां कवि क्या कहना चाहता है ये शायद कवि को खुद नहीं पता. डायरेक्शन भी खराब ही है, सीरीज से कहीं आप कनेक्ट करते ही नहीं और इसकी जिम्मेदारी राइटर्स और डायरेक्टर्स की ही है. कुल मिलाकर ये सीरीज वक्त की बर्बादी है"

Visit For Full Review


The Royals (Webseries) Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post