Romeo S3 Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)
"गुड्डू धनोआ का निर्देशन बहुत प्रेरणादायक नहीं है। संगीत साधारण है। समीर के बोल ठीक-ठाक हैं। सीज़र गोंसाल्वेस की कोरियोग्राफी ठीक-ठाक है। अमर मोहिले का बैकग्राउंड म्यूजिक औसत है। राजू कायगी की सिनेमेटोग्राफी आकर्षक है। टीनू वर्मा के एक्शन और स्टंट सीन रोमांचक हैं। रमाकांत महाजन की प्रोडक्शन डिजाइनिंग, और चेतन शिकारखाने और रमाकांत दास का आर्ट डायरेक्शन ठीक-ठाक है। संपादन (राहुल गुप्ता द्वारा) ढीला है। कुल मिलाकर, रोमियो एस3 एक कमजोर फिल्म है।"
Romeo S3 Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"फिल्म ‘रोमियो एस3’ के निर्देशक गुड्डू धनोआ है। फिल्म में उनकी वैसी निर्देशकीय दृष्टि भी नजर नहीं आती जैसी उनकी ’23 मार्च 1931: शहीद’ जैसी फिल्मों में लोग देख चुके हैं। साल 2015 में आई ‘रमता जोगी’ के बाद गुड्डू धनोआ ने अब जाकर ये फिल्म निर्देशित की है। फिल्म में उनकी कोई छाप नजर न आने से ये भी साबित होता है कि इस फिल्म का एकमात्र उद्देश्य ठाकुर अनूप सिंह को हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो लॉन्च करना था, न कि एक अच्छी मनोरंजक हिंदी फिल्म बनाना।"